नरसिंह मंदिर में आयोजित हुआ वार्षिक पुण्यतिथि समारोह

Listen to this article

हरिद्वार। सप्त सरोवर भूपतवाला क्षेत्र स्थित नरसिंह मंदिर में वार्षिक संत समारोह का आयोजन साकेत वासी श्री स्वामी महन्त रामदयाल जी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्वामी सीताराम दास ने कहा कि साकेत वासी महेंद्र रामदयाल महाराज का सानिध्य मिलना अपने आप में ही प्रभु की असीम अनुकंपा है। साथ ही उन्होंने कहा कि महंत राम दयाल दास महाराज सऊदी सरल और दयालु स्वभाव के संत थे वह हर समय मानव सेवा के लिए तत्पर रहते थे।

राम मंदिर निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रामलला तो अपनी अति विशिष्ट कृपा सभी पर बनाए रखते हैं और वह सभी के आराध्य भी है।

रामानंदाचार्य अयोध्याचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, वैष्णव मंडल संप्रदाय के अध्यक्ष महन्त विष्णु दास, महंत रवि देव शास्त्री, महंत हरिहरानंद, महन्त बिहारी शरण, महन्त ज्ञानानंद शास्त्री, युवा महन्त कृष्ण देव शास्त्री, महन्त सूरजदास, ओमानंद महाराज, महन्त मुकेश दास आदि का स्वागत एवं धन्यवाद नरसिंह मंदिर के महंत रामशरण दास के परम शिष्य सीताराम दास महाराज ने किया।

युवा संत सीताराम दास जी महाराज ने कहा कि भविष्य में भी उन्हें सभी आश्रम के संतों का इसी तरह स्नेह मिलता रहेगा।

error: Content is protected !!