ब्रेकिंग : देहरादून में युवक ने नशे में लगाई फांसी, मौत

Listen to this article

देहरादून। दिनांक 16.07.2022 चौकी जौलीग्रांट द्वारा थाना रायवाला पर फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि थाना रायवाला क्षेत्र के छिद्दरवाला निवासी मुकेश कुमार पुत्र श्री चंद्रेश्वर मंडल निवासी तरमापै थाना रूनी, शहदपुर, जिला सीतामढी विहार जो कि गैस ऐजेन्सी छिद्दरवाला कार्य करता था, उसके द्वारा दिनांक 15.07.22 की रात्रि को शराब के नशे मे पंखे से फांसी लगा ली गयी थी। जिसे परिजनो द्वारा जौलीग्रांट अस्पताल मे इलाज हेतु ले जाया गया। किंतु डाक्टरों द्वारा मुकेश कुमार उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक उपरोक्त के पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही हैै। प्रकरण मे जांच प्रचलित है ।

मृतक का नाम /पता

01- मुकेश कुमार पुत्र श्री चंद्रेश्वर मंडल निवासी – पोस्ट आफिस गली छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून । मूल पता – तरमापै थाना रूनी, शहदपुर, जिला सीतामढी विहार उम्र – 35 वर्ष ।

error: Content is protected !!