नैनीताल। Nainital Police की संयुक्त टीम ने दोनो तस्करों के कब्जे से बरामद की लाखों की स्मैक
जनपद की SOG एवं थाना लालकुआं की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चौकी हल्दुचौड़ गेट पर लालकुआँ से हल्द्वानी की ओर आ रही बिना नम्बर की काली पल्सर मो0सा0 से जा रहे 02 स्मैक तस्करो के कब्जे से कुल 2 किलो 820 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई इसमें की कीमत लाखों में बताई जा रही है। फिलहाल दोनों स्मैक तस्करो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी नंदन सिंंह रावत भानु औली सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद । आपको बता दें कि विगत दिनांक 17-12-2021 से वर्तमान तक जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा कुल 113 अभियोग पंजीकृत कर 140

अभियुक्तगण के कब्जे से कुल :-
(1) 02 किग्रा, 820 ग्राम, 909 मिलीग्राम स्मैक,
(2) 22 किग्रा 236 ग्राम चरस,
(3) 133.421 किग्रा गांजा,
(4) 2940 नशीले इन्जेक्शन
(5) 541 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है।
