धर्मनगरी हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

Listen to this article

भारत माता मंदिर में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा

हरिद्वार। भारत माता मंदिर के अध्यक्ष एवं जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित हुआ।

ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी को याद करते हुए अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वह एक महान संत के साथ महान गुरु भी थे और मैं आज जिस मुकाम पर पहुंचा हूं यह सब उन्हीं की देन है ऐसे गुरुओं का जीवन में होना अपने आप में एक प्रभु की असीम अनुकंपा है। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा है कि गुरु ही शिष्य को ज्ञान से परिपूर्ण कर उसके बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं। गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को गुरु महिमा का रसपान कराते हुए स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का आशीर्वाद जरूर रहता है।

इस संसार में माता और गुरु दो ही ऐसे व्यक्ति हैं। जिनका आशीर्वाद हमारे जीवन को सफल बनाता है। हमें गुरु को नमन करना चाहिए और हर शुभ कार्य में गुरु की आज्ञा लेनी चाहिए। गुरु के द्वारा दिए गए ज्ञान का सदुपयोग कर सभी को अंधकार रूपी अज्ञान से दूर रहकर अपनी छवि को शिक्षित बनाना चाहिए। ज्ञान एकमात्र ऐसी वस्तु है जो बांटने से कम नहीं होती बल्कि और बढ़ती है। गुरु अपने शिष्य को शिखर की ओर ले जाते हैं और उसके जीवन को सरल बनाते हैं।

चित्रकूट अखंड धाम आश्रम में गुरु पूजा महोत्सव संपन्न

हरिद्वार। यहां सप्त ऋषि क्षेत्र से लगे हरिपुर कलां स्थित चित्रकूट अखंड धाम आश्रम में गुरु पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं ने अपने गुरु महन्त श्री स्वामी रामकृष्ण दास जी महाराज का तिलक पूजन, आरती कर अंग वस्त्र देने के साथ चरण पूजन करके गुरु पूजा की।

इस अवसर पर महंत श्री स्वामी रामकृष्ण दास जी महाराज ने आए हुए भक्तों को, सेवकों को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से सभी मुश्किल आसान हो जाती हैं। सनातन धर्म में गुरु की परंपरा प्राचीन समय से निरंतर कायम है। सभी भक्तों का स्वामी परमेश्वर दास महाराज ने धन्यवाद किया।

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा

हरिद्वार। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के मां मनसा देवी चरण पादुका परिसर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सदगुरुदेव अपने शिष्यों को सदमार्ग पर चलाकर उनको श्रद्धावान ज्ञानवान यशवान बनाकर एक अच्छे समाज की स्थापना करते हैं।

उन्होंने कहा कि सदगुरुदेव ही अपने शिष्यों का जीवन जीने की कला सिखाते हैं उनके जीवन पर कष्टों को समाप्त कर जीवन का कल्याण करें हमें अपनी हमें अपने सदगुरुदेव की आज्ञा को अपने जीवन में उतार कर जीवन के अंधकार को समाप्त कर प्रकाशमान करना चाहिए इस अवसर पर कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालु भक्तों का देवभूमि हरिद्वार में स्वागत है करते हुए श्रद्धालु कांवरियों से आह्वान किया कि कावड़ यात्रा करते समय पतित पावनी मां गंगा जी व तीर्थ नगरी हरिद्वार की मान मर्यादा को ध्यान में रखते हुए तीर्थ नगरी में मद्य निषेध नशे का सेवन न करें और स्वच्छता को बनाए रखे।

निर्धन निकेतन आश्रम में मनाई गई गुरु पूर्णिमा

हरिद्वार। निर्धन निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा है कि गुरु का महत्व अंधकार में दीपक के समान है। जो खुद जलकर शिष्य के जीवन में उजाला लाते हैं। गुरु से प्राप्त शिक्षा और संस्कार जीवन को आसान बना देते हैं।

भूपतवाला स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में श्रद्धालु संगत को गुरु पूर्णिमा पर्व का महत्व बताते हुए स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि गुरु सच्चे पथ प्रदर्शक होते हैं और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। मनुष्य के लिए भगवान से भी बढ़कर गुरु को माना गया है। क्योंकि भगवान हमें जीवन प्रदान करते हैं और गुरु हमें शिक्षा देकर जीवन को सही ढंग से जीना सिखाते हैं। जो गुरु के मार्ग दर्शन से चलता है। उसे जीवन में कभी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता।

राधाकृष्ण धाम में भी मनाई गई गुरु पूर्णिमा

हरिद्वार। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण है। शिष्य अपने गुरु के बताए पथ पर ही आगे बढ़ता है। शिष्य के जीवन में सदाचार, कौशल, ज्ञान और बुद्धिमत्ता का विकास गुरु की कृपा से ही संभव होता है। इसलिए शिष्य को गुरु का कृपापात्र होना जरुरी होता है। जिसमें पात्रता नहीं वह कदापि ज्ञान का अधिकारी नहीं हो सकता।

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भूपतवाला स्थित श्री थानाराम आश्रम में श्रद्धालु भक्तों को गुरू की महिमा से अवगत कराते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि विश्व में भारत का अद्वितीय स्थान बनाने वाली गुरू शिष्य परम्परा में शिष्य का समर्पण भी महत्वपूर्ण है। वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें पूज्य स्वामी शालिग्राम जैसे महान गुरू का सानिध्य प्राप्त हुआ है।

हरि कृष्ण धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री हरि कृष्ण धाम ट्रस्ट में आज गुरु पूजा का वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।इस अवसर पर दूर दूर से आए श्रद्धालु भक्तों ने वर्तमान महन्त‌ श्री स्वामी प्रेमानंद जी महाराज गुरु का पूजन अभिनंदन कर सम्मान किया।

आए हुए सभी भक्तों को महन्त श्री स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्रद्धालु भक्तों से आह्वान किया कि अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सभी भक्तों को मिलकर कार्य करना चाहिए। ऐसा करके ही हम अपने हिंदू धर्म और सनातन परंपरा को संत महापुरुषों के सहयोग से कायम रखने में सक्षम होंगे ।

उमेश्वर धाम में गुरु पूजा समारोह संपन्न……….

हरिद्वार। यहां सप्त सरोवर मार्ग स्थित उमेश्वर धाम आश्रम में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूजा समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। आज सुबह-सुबह से अपने प्रिय गुरु की पूजा करने के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु भक्त उमेश धाम आश्रम पहुंचे हुए जिसमें दिल्ली, पंजाब हरियाणा आदि कई राज्यों से श्रद्धालु भक्त उमेश्वर धाम आश्रम में पहुंचे हुए थे।

अपने गुरु महामंडलेश्वर स्वामी उमा भारती महाराज का सभी सदन भक्तों ने पूजन अर्चन कर गुरु पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा समारोह में आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों का धन्यवाद स्वामी शिवानंद भारती ने किया। जयपुर महामंडलेश्वर श्री स्वामी उमा भारती महाराज ने सभी श्रद्धालु भक्तों को गुरु की महिमा का उपदेश दिया। इस मौके पर सभी श्रद्धालुभक्तों को महामंडलेश्वर श्री स्वामी उमाभारती ने आशीर्वाद प्रदान किया

मोहन जगदीश्वर आश्रम कनखल में व्यास पूजा संपन्न

हरिद्वार। दक्ष प्रजापति की नगरी कनखल में मोहन जगदीश्वर आश्रम में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पूजा महोत्सव ने भाग लिया।

गुरु पूजा समारोह में आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों ने बारी बारी से मोहन जगदीश्वर आश्रम के महामंडलेश्वर श्री स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज को तिलक, चादर, आरती, माल्यार्पण कर सम्मान दिया और अंग वस्त्र देकर गुरू पूजा की ।

गंगा भजन आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में गुरु पूजा समारोह संपन्न

हरिद्वार। पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी के भूपतवाला क्षेत्र स्थित गंगा भजन आश्रम में दूर-दूर जगहों से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने गुरु पूजा समारोह में भाग लिया। इस गुरु पूजा के शुभ अवसर पर गंगा भजन आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री स्वामी अनंतानंद जी महाराज की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी श्रद्धालु भक्तों ने गुरु पूजा अर्चन किया।

इस मौके पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर श्री स्वामी अनंतानंद जी महाराज ने प्राचीन भारतीय संस्कृति और गुरु परंपरा पर उपदेश देते हुए कहा कि सभी सनातन धर्म का पालन करने वालों को अपने जीवन में संस्कारित धर्म का पालन करना चाहिए। ऐसा करके ही हम अपने जीवन का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु पूजा को व्यास पूजा के नाम से भी जाना जाता है। सभी भक्तों को उन्होंने आशीर्वाद दिया।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं गुरु पूजा समारोह श्रीराम पंचायत सालासर हनुमान मंदिर हरिद्वार में संपन्न

हरिद्वार। यहां पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी तट पर स्थित श्री राम पंचायतन सालासर हनुमान मंदिर सप्त सरोवर के अंबे प्रांगण में 6 जुलाई से लेकर 13 जुलाई 2022 तक श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं गुरु पूजा समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ आश्रम पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य पूज्य बालक स्वामी श्री पेशवा चार्य जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा कथा व्यास युवराज स्वामी पूज्य श्री यतींद्र रामानुज दास ने अपने श्री मुख से की। उन्होंने कहा कि वर्तमान कलियुग में श्रीमद् भागवत महापुराण प्रत्येक मनुष्य के जीवन का कल्याण करने में सक्षम है। श्रीमद्भागवत में इस बात का वर्णन किया गया है कि अल्प समय में प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन को सफल बना सकता है। कथा ने कहा कि श्रीमद् भागवत भगवान श्री नारायण का ही साक्षात स्वरूप है। इसलिए कथा शुरू होने से पूर्व भगवान के स्वरूप की भागवत के रूप में पूजा की जाती है।

इस वार्षिक समारोह में भारी संख्या में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहितअनेक राज्यों से आए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।13 जुलाई को गुरु पूजा महोत्सव के अवसर पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम श्री राम पंचायतन सालासर हनुमान मंदिर सप्त सरोवर में आश्रम के परमाधयक्ष जगद्गुरु रामानुजाचार्य पूज्य श्री बालक स्वामी केशवाचार्य जी महाराजजी की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम संपन्न किए गए। श्रद्धालु भक्तों ने गुरु पूजा में पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने अपने गुरु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भूमा निकेतन आश्रम में गुरु पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित सप्त सरोवर मार्ग पर प्राचीन भूमा निकेतन आश्रम पीठ मे गुरु पूजा का भव्य समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान शंकराचार्य दंडी स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज जी ने दूर-दूर कई राज्यों से जिनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ , पंजाब एवं हिमाचल सहित अनेक राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं ने गुरु पूजा महोत्सव में हिस्सा लिया।

गुरु पूजा समारोह को गंगा तट पर लगे विशाल पांडाल में संबोधित करते हुए निवर्तमान शंकराचार्य दंडी स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज जी ने कहा कि सनातन धर्म में गुरु की पूजा प्राचीन काल से होती आई है। उन्होंने कहा कि इस घोर कलियुग में बिना गुरु के आशीर्वाद के मनुष्य अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकता है।

गुरु ही मनुष्य को सन्मार्ग की ओर ले जाता है। बिना गुरु की कृपा के मनुष्य का जीवन अधूरा ही माना जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के सनातन धर्म में ही वह शक्ति है जो ज्ञान, भक्ति और वैराग्य का बोध कराती है। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर लगे पंडाल में भव्य गुरु पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। निवर्तमान शंकराचार्य भूमा पीठाधीश्वर दंडी स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज जी ने सभी आए हुए भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को गाय गंगा और संतों का सम्मान सभी भारतीय नागरिकों को करना चाहिए।क्योंकि है हमारी प्राचीन परंपरा के साथ भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा है। समारोह में अनेक राजनीतिक हस्तियों ने भी भाग लिया।

राम निकेतन आश्रम में भी मनाई गई गुरु पूर्णिमा

हरिद्वार। भूपतवाला हरिद्वार स्थित राम निकेतन आश्रम में, आश्रम पीठाधीश्वर महन्त श्री स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री महाराज के सानिध्य में गुरु पूजा महोत्सव का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पधारे हुए श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि अपने मनुष्य के जीवन में गुरुओं की कृपा से ही सभी समस्याओं का निदान संभव है इसलिए गुरुओं के पास समय निकालकर पर आते रहना चाहिए। क्योंकि गुरु ही सदैव मनुष्य को कल्याण का मार्ग दिखलाते हैं।

उछाली आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हुआ आयोजित

हरिद्वार। श्रवण नाथ नगर में स्थित उछाली आश्रम में आश्रम पीठाधीश्वर एवं वैष्णव संप्रदाय के अध्यक्ष महंत विष्णु दास जी महाराज के सानिध्य में वार्षिक गुरू पूजा समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ श्रद्धालु भक्तों की भारी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

उन्होंने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आव्हान किया कि वे अपनी हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म की परंपरा को बचाने के लिए वर्तमान में हर समय सतर्क रहें। क्योंकि वर्तमान समय में इसकी परम आवश्यकता है।

श्री विश्नोई आश्रम में गुरु पूजा महोत्सव हुआ संपन्न

हरिद्वार। पवित्र तीर्थ नगरी हरिद्वार शहर के भीलवाड़ा क्षेत्र स्थित श्री विश्नोई आश्रम में गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन वर्तमान महन्त एवं आश्रम पीठाधीश्वर महन्त श्री स्वामी राजेंद्रानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को प्रत्येक क्षण सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि पूरे संसार में सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म है। इसके प्रचार प्रसार का दायित्व हम सभी पर है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी अपने धर्म के पालन के लिए अपने कर्तव्य का ईमानदारी से उपयोग करें। ऐसा करके ही हम अपने प्राचीन गुरुओं की दी हुई ऐतिहासिक परंपरा को कायम रख सकते हैं।

श्री विश्नोई आश्रम के गुरु पूजा समारोह में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु भक्तों ने हिस्सा लिया और अपनें आपको सम्मान समारोह गुरु महंत स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज का गुरु पूजा करके गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त किया। व्यापारी नेता व समाजसेवी धर्मेन्द्र विश्नोई, राजन विश्नोई, अमित पहलवान, शुभम विश्नोई, प्रदीप विश्नोई, अभिषेक विश्नोई, संजीव काकड़, पंकज एडवोकेट आदि सहित देश भर से आए श्रद्धालु भक्तों ने महामण्डलेश्वर स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया।

पंचपुरी हरिद्वार के अनेक आश्रमों में जिनमें भीमगोड़े स्थित जगन्नाथ आश्रम में गुरु पूजा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आश्रम के महंत अरुण दास महाराज ने सभी श्रद्धालु भक्तों को गुरु पूजा करने पर आशीर्वाद प्रदान किया।

प्राचीन अवधूत मंडल दक्षिण भाग में महामंडलेश्वर श्रीस्वामी संतोषानंद देव महाराज की गुरु पूजा अर्चन भारी संख्या में आश्रम में दूर-दूर के राज्यों से आए हुए भक्तों ने किया।

श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए महामंडलेश्वर संतोषानंद देव जी महाराज ने कहा कि यह हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर का ही हिस्सा है ,जो गुरुओं ने गुरु परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को गुरु पूर्णिमा का महिमा का वर्णन सुबह-सुबह पर किया है।

प्राचीन मंडल अवधूत आश्रम उत्तरी भाग में आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज जी के नेतृत्व में गुरु पूजा महोत्सव का भव्य समारोह संपन्न हुआ।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हमें अपने गुरुओं के रूप में मिले संत महापुरुषों का, पूज्य तीर्थ स्थलों और धर्म स्थलों का सम्मान सदैव करना चाहिए।

error: Content is protected !!