हरिद्वार। पवित्र पावन मां गंगा भागीरथी स्थित पुराना ऋषिकेश रोड भूपतवाला स्थित श्री निराला धाम आश्रम में 12 जुलाई को नागेश्वर महादेव गद्दी निराला धाम आश्रम में गुरू पूर्णिमा से पूर्व श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। जिसमें ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंद (केशवजी), ब्रह्मलीन गुरू माता सुशीला रानी जी, ब्रह्मलीन अनंत विभूषित, निराला स्वामी लहरी बाबा महाराज को हरिद्वार के तमाम वरिष्ठ संतो महंतों ने आश्रम पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि समारोह गद्दी पर विराजमान राजमाता आशा भारती के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महंत ज्ञानानंद शास्त्री महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन लहरी बाबा महान संतों थे और ऐसे संतों का सानिध्य मिलना अपने आप में ही जीवन धन्य होने जैसी बात है।
कार्यक्रम के अन्त में गद्दीनशीन राजामाता आशा भारती ने कहा कि आश्रम के पूज्य ब्रह्मलीन संतो ने हमेशा सनातन धर्म का झंडा ऊंचा करने और समाज सेवा से जुड़े कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया साथ ही उन्होंने लोगों को यह संदेश भी दिया कि आदमी जीवन में कितना भी ऊंचे पद पर बैठ जाए लेकिन उसको हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए और निर्धनों की मदद करनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन महंत रवि देव शास्त्री और सभी संतो महंतों का स्वागत सत्कार आशा भारती महाराज के शिष्य स्वामी नित्यानंद महाराज ने किया। साथ ही उन्होंने बताया कि सनातन विधि – विधान से गुरू पूर्णिमा महोत्सव 11 जुलाई को प्रातः 9 बजे विद्वान ब्राह्मणों एवं श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में सर्वप्रथम बटुक भैरव पूजन, सुंदर कांड का पाठ शुरू हुआ और आज 12 जुलाई को भोग पड़ा। 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा , व्यास पूजा एवं गद्दी पूजन होगा।
इस अवसर पर आचार्य सूर्यदेव, महंत जगजीत सिंह शास्त्री, नारायणदास पटवारी, महंत रवि देव शास्त्री, महंत सूरज दास, स्वामी तीर्थ सिंह सहित भाग लेने के लिए पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से आये श्रद्धालु भक्त भी शामिल रहे।