ब्रेकिंग : कांवड़ मेला से पूर्व हरिद्वार में एआरटीओ कार्यालय ने ई रिक्शा, ऑटो, विक्रम पर लगाई किराया सूची

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेला को महज 1 दिन बाकी है और शहर में जगह-जगह मनमानी तौर पर किराया वसूल रहे ई रिक्शा, विक्रम, ऑटो पर अब आरटीओ नींद से जागा है और तमाम जगहों से शिकायत मिलने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय द्वारा हरिद्वार में जगह-जगह ई रिक्शा पर किराया सूची चस्पा की गई।

जिसमें एआरटीओ रश्मि पंत के दिशा निर्देश के बाद परिवहन अधिकारी भारत भूषण ने आरटीओ कर्मियों के साथ, बीएचएल सेक्टर 2, देश रक्षक तिराहा कनखल, में संचालित हो रहा है बैटरी रिक्शा ऊपर किराया सूची चस्पा की।

साथ ही उन्होंने हर हरि टीवी को खास जानकारी देते हुए कहा कि अभी हम मध्य हरिद्वार के ललितारौ पुल और उत्तरी हरिद्वार स्थित भीमगोड़े और दूधाधारी चौक की तरफ भी किराया सूची ई रिक्शा, विक्रम, आटो पर चस्पा करेंगे। खबर लिखे जाने तक आरटीओ टीम द्वारा 65 गाड़ियों पर किराया सूची चस्पा की गई थी अब बड़ा सवाल तो यह भी है कि कांवड़ मेला में महज 1 दिन बचे हैं और हरिद्वार में हजारों की तादाद में ई-रिक्शा, विक्रम और ऑटो है तो आखिरकार आरटीओ कार्यालय कैसे 1 दिन में इन वाहनों पर किराए सूची चस्पा कर पाएगा?

किराया सूची इस प्रकार है :-

बिना रुट के लग रही सूची पर क्या बोली एआरटीओ रश्मि पंत

जहां एक और कावड़ मेला नजदीक है और करोड़ों कावड़िए कोरोना के 2 साल बाद इस बार हरिद्वार पहुंचने वाले हैं तो वहीं हरिद्वार में ई-रिक्शा विक्रम और आटो के देहरादून की तर्ज पर रूट निर्धारित नहीं है। इस पर हरि टीवी ने एआरटीओ रश्मि पंत से बात की तो उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले से पूर्व यह हरिद्वार पहुंचने वाले कांवड़ियों के लिए सूची चस्पा की जा रही है। क्योंकि जो नए व्यक्ति हरिद्वार में पहुंचते हैं उनको अक्सर किराए का नहीं पता होता और सबसे बड़ी बात उन्होंने कही की परमिट और सर्कल के हिसाब से उन क्षेत्रों के ई-रिक्शा पर उस जगह की सूची चस्पा की जा रही है।

तो आपको यह जानकारी दे दें कि जब भी अब आप ई रिक्शा और ऑटो या विक्रम में बैठे तो उन से किराया सूची के बारे में जरूर पूछें। क्योंकि आज से एआरटीओ कार्यालय द्वारा पूरे हरिद्वार जनपद में किराया सूची इन चस्पा की जा रही है। जिसके मुताबिक ही अब ऑटो ई-रिक्शा, विक्रम वाले किराया ले पाएंगे। अगर इससे ज्यादा आप से कोई किराया मांगता है तो आप हरि टीवी को इस बारे में जरूर जानकारी दें।

error: Content is protected !!