देहरादून। पुलिस थानों के चक्कर काटते काटते परेशान हुए लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर और इस समय उत्तराखंड में सामने आ रही है, उत्तराखंड में Crime and Criminal Tracking Network Systems (CCTNS) योजना के अन्तर्गत साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को e Thana अधिकृत किया गया है। अब लोगों को चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए बार-बार थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, वह अब घर बैठकर भी फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट( FIR) आनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलों में सामग्री व अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में e FIR पंजीकृत करने की स्वीकृति प्रदान करते हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है।