हरीश रावत, हरक सिंह रावत, करण मेहरा, गणेश गोदियाल, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, प्रदीप टम्टा, मनीष खंडूरी, करण मेहरा में कौन-कौन चल रहे टिकट की दौड़ में आगे, कांग्रेस जल्द कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान

Listen to this article

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है। तो वहीं राजनीतिक पार्टियां भी हरकत में आ गई है, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट में से भाजपा ने तीन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। तो वहीं हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर अभी भी मंथन चल रहा है, हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी इन दो सीटों के प्रत्याशियों का भी ऐलान कर सकती है। लेकिन वही मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर कांग्रेस अभी भी प्रत्याशियों पर विचार विमर्श और मंथन कर रही है और बताया जा रहा है कि एक दो दिन में कांग्रेस पांचो लोकसभा सीट पर एक साथ पांचो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस 42 नाम में से 16 पर मंथन कर चुकी है। जिसमें से पांच नाम फाइनल किए जाने हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस किसी बड़े चेहरे को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में उतरने की कवायत कर रही है।

वही पीएम मोदी के नाम के आगे कांग्रेस नहीं चाहती कि किसी भी ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतर जाए जिससे इंडिया गठबंधन को नुकसान हो इसलिए दिल्ली में गहरा विचार विमर्श चल रहा है और इससे पूर्व उत्तराखंड में भी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की कई बैठक के हो चुकी हैं।

स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से पैनल की सूची केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजी जाएगी और कांग्रेस हाई कमान जिसके बाद पांचो नाम पर मुहर लगाएगी। बुधवार को नई दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इसमें प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सदस्य नीरज डांगी, यशोमति ठाकुर मौजूद रहे। बैठक में हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा सीट पर टिकट के लिए दावा करने वाले दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई। पार्टी की ओर से प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लिया गया।
इसके आधार पर दावेदारों की छंटनी कर पैनल में 16 नाम तय किए गए। इनमें से पांच को टिकट देकर पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी।

किस सीट से किसका चल रहा नाम

हरिद्वार लोकसभा

उत्तराखंड में कांग्रेस के पांच लोकसभा सीटों पर कई बड़े चेहरों ने दावेदारी की है, हरिद्वार की बात करें तो यहां से पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का नाम टिकट की दौड़ में आगे चल रहा था, हालांकि हाल ही में पंखरो रेंज मामले में भारत सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है। वहीं कांग्रेस नहीं चाहेगी कि किसी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतर जाए जिससे पार्टी को नुकसान हो। वही हरिद्वार से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और हरीश रावत भी चुनाव लड़ने की कवायद में लगे हुए हैं। वहीं बड़े दावेदारों की दावेदारी के बाद पार्टी में भी गहरा विचार विमर चल रहा है।

टीहरी लोकसभा

टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है और माना जा रहा है कि टिहरी लोकसभा से कांग्रेस के प्रीतम सिंह प्रत्याशी हो सकते हैं इसके अलावा टिहरी सीट से कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा सामने नहीं आया है।

पौड़ी लोकसभा

थोड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का नाम भी चर्चा में है और इनके साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा तथा मनीष खंडूरी का नाम भी टिकट की दौड़ के दावेदारों में शामिल है देखना होगा की पौड़ी लोकसभा से कांग्रेस किसे अपना प्रत्याशी घोषित करेगी।

अल्मोड़ा लोकसभा

कुमाऊं की दो सीट में से एक अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा का नाम चर्चाओं में है और इन दोनों दावेदारों में से किसी एक का टिकट अल्मोड़ा से पक्का माना जा रहा है।

नैनीताल लोकसभा

नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अलावा कोई ऐसा नेता सामने नहीं आया है जिस पर कांग्रेस लोकसभा में दांव खेलना चाहती हो, क्योंकि यशपाल आर्य नैनीताल विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके हैं और नैनीताल में यशपाल आर्य की अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है। हालांकि अल्मोड़ा, नैनीताल दोनों लोकसभा में से किसी एक से यशपाल आर्य का टिकट कांग्रेस से पक्का माना जा रहा है।

error: Content is protected !!