हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रोजाना जाम के झाम से परेशान हुए लोग की शिकायतें सुनकर हरि टीवी ने ग्राउंड जीरो पर जाम का एनालिसिस किया था और 1 दिन पहले ही पूरी खबर जाम के ऊपर डाली थी। जिसका संज्ञान हरिद्वार में पुलिस के आला अधिकारियों ने भी लिया और हरिद्वार शहर कोतवाली के अंतर्गत आज हर की पौड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और अन्य क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे ई रिक्शा पर आखिरकार कार्रवाई हो गई।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्ष राकेंद्र सिंह कठेत के नेतृत्व में चौकी प्रभारियों की टीम बना कर अवैध रूप से जीरो जोन में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चला कर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन चौक, अपर रोड पर यातायात नियम का पालन ना करने तथा No entry zone अनाधिकृत रूप से पाए जाने पर 40 वाहनों ऑटो/ ई रिक्शा के Mv act ke तहत करवाही कर सीज किए गए।
अब देखना यह होगा कि हरिद्वार में धड़ल्ले से जिस तरह से अवैध ई-रिक्शा और ऑटो बड़े हैं और लगातार इनके कारण जगह-जगह जाम लग रहा है क्या यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से नो एंट्री जोन में पाए जाने वाले वाहनों पर एमबी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। हम आपको बताते चलें कि हरिद्वार में अधिकांश बैटरी रिक्शा और ऑटो वालों पर लाइसेंस नहीं है और तेज रफ्तार से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ये वाहन चलाते हैं और ऊपर से यात्रियों और सवारियों से बदतमीजी के साथ-साथ नशे में भी पाए जाते हैं।