हरिद्वार। दिनदहाड़े शिवालिक नगर क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान पर 6 हथियार बंद बदमाशों के द्वारा हुई लुट की वारदात से क्षैत्र मे फैली सनसनी।
खबर हरिद्वार कोतवाली क्षैत्र रानीपुर के शिवालिक नगर से है जहां शिवालिक नगर के एल 15 कलस्टर में स्थित अमन ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप पर छह हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है।
व्यापारी ने दिखाई बहादुरी
जिसमें से व्यापारी द्वारा एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया बाकी पांच बदमाश भागने में कामयाब रहे बताया जा रहा है कि ज्वेलरी शॉप संचालक प्रदीप का कहना है कि हथियारबंद बदमाश अचानक से आए और तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया।
जिसमें से एक बदमाश के द्वारा देसी तमंचे की बट उनके सर पर मार दी गई व अन्य बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। इसी दौरान व्यापारी द्वारा साहस दिखाते हुए एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई भी कर डाली। जबकि दूसरे 5 बदमाश काउंटर पर रखें सोने के जेवर लेकर भाग निकले उक्त घटना की सूचना स्थानीय नागरिकों के द्वारा रानीपुर पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस प्रशासन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली।
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
लेकिन शिवालिक नगर क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुद पुलिस भी उनसे सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम इंसान कैसे सुरक्षित रहेगा।
पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर व्यापारी भी सवाल उठा रहे हैं क्योंकि लूटपाट की घटना में व्यापारी की जान भी जा सकती थी अगर बदमाश तमंचे से दुकान में फायर कर देते तो। आज फिर शिवालिक नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से सनसनी फैली हुई है।
पुलिस का कहना जल्द ही बदमाश होंगे कानून की गिरफ्त में
शिवालिक नगर में हुई लूटपाट की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
स्वतंत्र कुमार का कहना है कि ज्वेलर्स शॉप में लूटपाट की घटना को वारदात देने वाले बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल घायल व्यापारी से पुलिस द्वारा लूट की घटना में लूटे गए सामान का ब्यौरा ले रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जिससे कि भागने में फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ की जा सके।
हाल ही के समय में दूसरी घटना
शिवालिक नगर में हुई लूटपाट हाल ही के कुछ दिनों में डकैती की दूसरी घटना है। शिवालिक नगर में ही थोड़े दिन पहले रात्रि में गश्त कर रहे दो कॉन्स्टेबल पर 4 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें एक कॉन्स्टेबल को अपनी आंख भी गंवानी पड़ी।
इस घटना से भी प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे और आज भी घटना के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब प्रदेश में पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है क्योंकि हरिद्वार में हाल के दिनों में लूटपाट और क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।