उत्तराखंड की तीन सीट समेत कांग्रेस ने जारी की 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, हरिद्वार और नैनीताल पर मंथन जारी

Listen to this article

लोकसभा चुनाव नजदीक है और भाजपा कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी करना शुरू कर दिया है। जहां भाजपा ने पहली सूची में 195 प्रत्याशी घोषित किए थे, तो वहीं कांग्रेस ने भी 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, अब कांग्रेस की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है। जिसमें 43 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं लगभग 6 राज्यों की इस सूची में उत्तराखंड के भी तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। टिहरी, अल्मोड़ा और पौड़ी पर कांग्रेस ने चर्चाओं पर विराम लगाते हुए मंगलवार शाम को तीनों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वही अभी हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस ने टिहरी सीट पर जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल सीट पर गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा सीट पर प्रदीप टम्टा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी हरिद्वार और पौड़ी सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, 43 सीटों की सूची इस प्रकार है :-

error: Content is protected !!