हरिद्वार। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रिकॉर्ड मतों से जीत का आज पूरे उत्तराखंड में जश्न मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में संतो और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री की जीत पर एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर ओर ढोल बजाकर जश्न मनाया गया इस दौरान संतों ने मुख्यमंत्री की जीत पर प्रदेश के चहुंमुखी विकास होने की बात कही।
चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड मतों से हुई जीत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि चंपावत में मुख्यमंत्री की जीत आम जनता की जीत है मेरे द्वारा खुद चंपावत में जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार किया गया था और मैं सुनिश्चित था कि जीत पुष्कर सिंह धामी की होगी इस ऐतिहासिक जीत में सभी का योगदान रहा है मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड का चौमुखी विकास करेंगे।