हाल ही में जिला सहकारी समिति में हुई भर्तियों में गड़बड़ी की आशंकाओं के कारण उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ था। विपक्ष सवाल खड़े कर रहा था तो वहीं जनता यह पूछ रही थी कि क्या मेहनत करने वालों के साथ उत्तराखंड में ऐसा ही होगा। वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर दवाब बना ही हुआ था कि अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मुद्दों पर एक्शन में नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने को समिति गठित की गई है।
अपर सचिव राजेंद्र सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हवाला देहरादून में वर्ष 2017 से लेकर 2022 तक हुई अवैध नियुक्तियों एवं वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार आदि की उच्च स्तरीय जांच कराने को लेकर सक्षम स्तर से मिले अनुमोदन के क्रम में जांच समिति गठित की गई है।
समिति में एसएस वल्दिया अपर सचिव कार्मिक विभाग, अमिता जोशी अपर सचिव वित्त विभाग, कृष्ण सिंह नपलच्याल संयुक्त निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं व रजत मेहरा ऑडिट अधिकारी ऑडिट प्रकोष्ठ, उत्तराखंड सचिवालय सहित उनके द्वारा नामित विभागीय ऑडिटर शामिल हैं।
ब्रेकिंग : यहां हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की होगी जांच, सीएम धामी ने उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
