ब्रेकिंग : त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुंचे सीएम धामी, तस्वीरें हो रही वायरल

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में ही समाप्त हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भाजपा में जो भितरघात के आरोप लगे उसके बाद सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी वापस उत्तराखंड लौटे और आज वह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात करने पहुंचे। इससे पहले सीएम धामी पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर चुके हैं।

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आई जब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हाल में सम्पन्न हुए चुनाव पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने चुनाव में भाजपा के 60 पर के लक्ष्य पर विश्वास जताया।

आपको बता दें हाल में भीतरघात की शिकायतो के बाद सीएम धामी और बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली तलब किया गया था जहा से आने के बाद सीएम पूर्व सीएम से मिलने पहुंचे। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्र ये भी बताते हैं कि त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं।

error: Content is protected !!