हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांगजनों के लिए मतदान कराने के लिए दिनांक 4 से 6 फरवरी, 2022 तक मतदान कार्मिक घर-घर पोस्टल बैलेट पेपर लेकर जायेंगे तथा उनसे मतदान करायेंगे। इस दौरान पूरे प्रोटोकाॅल का भी पालन किया जायेगा।
आज दिनांक 5 फरवरी को पोस्टल बैलेट द्वारा सभी विधानसभा में 80 वर्ष से अधिक 391 मतदाता तथा दिब्यांगजनों के 64 मतदाता इस प्रकार कुल 455 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के अनुपस्थित मतदाताओं हेतु 45 टीमों के द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु कार्यवाही की जा रही है।मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण उपरान्त मतदान हेतु प्रशिक्षण केन्द्र बी0एच0ई0एल0 हरिद्वार एवं आई0आई0टी0 रूड़की में मतदान केन्द्र बनाया गया।
मतदान कार्मिकों हेतु पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए विधानसभावार बी0एच0ई0एल0 हरिद्वार में बनाये गये मतदान केन्द्र में कुल 330 तथा आई0आई0टी0 रूड़की के मतदान केन्द्र में कुल 618 मतदान कार्मिकों द्वारा विधानसभा वार मतदान किया गया, जिसमें से विधानसभा क्षेत्र 25-हरिद्वार में 129, विधानसभा क्षेत्र 26-भेल में 251, विधानसभा क्षेत्र 27-ज्वालापुर में 52, विधानसभा क्षेत्र 28-भगवानपुर में 37, विधानसभा क्षेत्र 29-झबरेडा में 71, विधानसभा क्षेत्र 30-पिरान कलियर में 71, विधानसभा क्षेत्र 31-रूड़की में 100, विधानसभा क्षेत्र 32-खानपुर में 71, विधानसभा क्षेत्र 33-मंगलौर में 50, विधानसभा क्षेत्र 34-लक्सर में 58 तथा विधानसभा क्षेत्र 35-हरिद्वार (ग्रामीण) में 58 इस प्रकार पोस्टल बैलेट हेतु बनाये गये दोनों केन्दों में कुल 948 मतदान कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया।
द्वितीय रैन्डमाइजेशन के उपरान्त जिन पोलिंग बूथों पर ई0वी0एम0 मशीन भेजी जानी है उनमें दिनांक 4 फरवरी, 2022 से प्रत्येक विधानसभावार रिटर्निंग आॅफिसर की निगरानी में ई0वी0एम0 मशीनों का परीक्षण किया जा रहा है तथा बी0यू0 (बैलेटिंग यूनिट) एवं सी0यू0 (कंट्रोल यूनिट) की जांच एवं मशीनों में उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह की सैटिंग के उपरान्त ई0वी0एम0 मशीनों को सील किया जा रहा है।
मतदान उपरान्त सभी मत पत्रों को कोषागार हरिद्वार व रूड़की के डब्बल लाॅक में सुरक्षित रखा गया है।