हरिद्वार। उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस में हरीश समर्थकों ने प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाने की मांग तेज कर दी थी और इसी सिलसिले में कांग्रेस हाईकमान ने आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को दिल्ली तलब किया था।
आज दिल्ली जाते हुए हरीश रावत जब हरिद्वार पहुंचे तो राधाकिशन धाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया एवं मीडिया के पूछे गए प्रश्न ने की क्या आपकी नाराजगी देवेंद्र यादव से है? तो उन्होंने बताया कि मेरे ट्वीट में सब साफ-साफ लिखा है आप उसे पढ़ ले और वह बाकी प्रश्नों का यह कहते हुए किनारा कर गए कि “कदम कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा”
जिसके बाद वे अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ हरिद्वार स्थित चौधरी चरण सिंह घाट पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस नेता चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करके मैं दिल्ली के लिए रवाना हो गए
अब देखना यह होगा कि दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान क्या फैसला लेती है। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड चुनाव प्रभारी देवेंद्र यादव को पार्टी जल्द हटाकर राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा या अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक को चुनाव प्रभारी बना सकती है। क्योंकि हरीश समर्थकों ने उन पर पैसे लेकर सांठगांठ करके टिकट बांटने के आरोप लगाए हैं।