हरिद्वार। आज महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा निकट ललिता रो पुल कार्यालय पर सीडीएस विपिन रावत जी उनकी धर्मपत्नी मधुलिका जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ संतोष चौहान ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत भारत के एक महान योद्धा थे जिन्होंने अलग-अलग दौर में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया और उनकी यह क्षति अपूरणीय है। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव शशि झा ने कहा कि जितना बड़ा योगदान जनरल बिपिन रावत ने इस देश के लिए दिया उतना ही बड़ा योगदान उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत ने भी दिया जो हमेशा उनके साथ रहती थी और देश की तमाम महिलाओं को शक्ति और प्रेरणा देने का काम करती थी।
उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर देश को एक नई दिशा की ओर ले जा रहे थे लेकिन जैसी प्रभु की इच्छा थी, और उन्होंने करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत को हमसे छीन लिया और मैं आशा करती हूं कि देश के करोड़ों लोग उनके दिखाए पथ पर अग्रसर होंगे और देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत गोविंदपुरी घाट तक कैंडल मार्च निकाला गया और हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ श्रीमती संतोष चौहान आंदोलनकारी विजय जोशी जी प्रदेश सचिव शशि झा, महानगर वार्ड अध्यक्ष सरिता शर्मा, मीडिया प्रभारी मंजू अग्रवाल, महानगर सचिव चित्रा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डाक्टर सन्तोष चौहान, विजय जोशी, सरिता शर्मा, आशा कोरी, चित्रा विंग, बीना कपुर, निर्मला, रेखा बाल्मीकि, सविता, गीता जैन, सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।