हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने आज प्रभातफेरी कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गीत गाकर सभी को एकजुट होने का संदेश दिया इसके उपरांत बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प चढ़ा कर सफाई अभियान चलाया और पद यात्रा की। हरीश रावत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ टिबड़ी फाटक के पास कालोनी में पदयात्रा करके महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
हरीश रावत का कहना है कि हम सफाई अभियान भी चला रहे हैं और साथ-साथ पदयात्रा करके जो कांग्रेस की परंपराएं उन परंपराओं को लेकर हम लोगों के पास अपने राजनीतिक संदेश को पहुंचा रहे हैं। राजनीतिक संदेश यह है कि देश में भी और राज्य में भी महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। आमजन की परेशानी निरंतर बढ़ रही है उसके खिलाफ हम एक रचनात्मक भाव से तिरंगे झंडे को हाथ में लेकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा मांगे जाने पर हरीश रावत कहते हैं कि जो आंकड़े उनके मंत्री गिना रहे हैं, यह आंकड़े हमारे (कांग्रेस) हैं। उन पदों को भरने की प्रक्रिया हमारे समय में शुरू हुई थी। प्रक्रिया के तहत 3199 नंबर भी गिना देंगे तो हम उनको ओब्लाइज कर देंगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने चलाया सफाई अभियान
जेपी नड्डा के दौरे पर निशाना :-
जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर वे कहते हैं कि नड्डा हमारे पड़ोसी हैं। नड्डा यहां अड्डा बनाकर रहे, लेकिन रह नहीं रहे है। ऐसे में भाजपा का सफाया निश्चित है। उन्होंने कहा कि हम धर्म परायण व्यक्ति हैं और हर धर्म को प्रणाम करते हैं। अपने धर्म में हमारी पूरी आस्था है, मुझे भाजपा को सफाई देने की जरूरत नहीं है।
हरीश रावत ने कहा कि भाजपा धर्म को खटास के लिए इस्तेमाल करती है। समाज में खटास पैदा करने के लिए वोट की राजनीति के लिए हम धर्म को अपनी व्यक्तिगत आस्था और ईश्वर के साथ अपने तारतम्य को स्थापित करने के लिए करते हैं। हमारा और उनका मकसद अलग-अलग है। उनका मकसद समाज में द्वेष फैलाना है और हमारा मकसद सौहार्द के जरिए अपने धर्म पताका को ऊंचा उठाना।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस नेता अनिल भास्कर, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष चौहान, शशी झा, पुरूषोत्तम शर्मा, अंशुल श्रीकुंज एवं पार्षद गणो से लेकर तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।