देहरादून, 19 अगस्त, 2025| OLX पर किराए के नाम पर ₹12 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाला आरोपी, जो एक साल से फरार था, उसे सोमवार को एसटीएफ ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।
उत्तराखण्ड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। OLX पर मकान किराए के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी शरीफ मोहम्मद को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी करीब एक साल से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, 2022 में देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि OLX पर विज्ञापन डालने के बाद आरोपी ने खुद को सेना का जवान बताकर उसका भरोसा जीता और ₹12 लाख 46 हज़ार रुपये हड़प लिए। अदालत ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था।
एसटीएफ ने तकनीकी निगरानी और लगातार कोशिशों के बाद आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन किसी भी ऑफर या फर्जी साइट पर भरोसा न करें और साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें।
