सुशासन कैंप में अब तक 250 भवनों के मानचित्र स्वीकृत, आप भी ले कैंप का फायदा

Listen to this article

हरिद्वार 6 मई 2025। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प के आयोजन के क्रम में तीसरा कैम्प आज दिनांक 05.05.2025 को भगवानपुर ब्लाक तथा मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया। सुशासन कैम्प में आज कुल 110 मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 89 आवासीय भवन मानचित्र तथा 21 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 110 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 77 मानचित्र आवेदन स्वीकृत किये गये। सुशासन के तहत लगाए जा रहे कैम्प में अब तक कुल 302 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 260 आवासीय तथा 42 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 250 भवन मानचित्र स्वीकृत तथा 39 मानचित्र अस्वीकृत किये गये। 13 भवन मानचित्र कार्यवाही में है, जिन्हें आगामी 02 दिनों में क्लियर कर दिया जायेगा। एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। आगामी सुशासन कैम्प दिनांक 07.05.2025, 09.05.2025, 13.05.2025, 15.05.2025, 19.05.2025 एवं 21.05.2025 को मुख्यालय-हरिद्वार, दिनांक 09.05.2025 एवं 13.05.2025 को ब्लाक बहादराबाद में तथा 07.05.2025 को ब्लाक-भगवानपुर में आयोजित होना नियत है, जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।

error: Content is protected !!