हरिद्वार में एक के बाद एक आत्महत्या से फैली सनसनी, आरपीएफ सिपाही और व्यापारी ने ट्रेन के आगे लेटकर जीवन लीला की समाप्त

Listen to this article

हरिद्वार में एक के बाद एक आत्महत्या से सनसनी फैल गई है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ सिपाही ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली, तो वही देर शाम हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में रेलवे पटरी पर एक व्यापारी ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।

वहीं दोनों घटनाओं से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वाकई इंसान इतना तनाव में है कि, वह ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो रहा है! आपको बता दे की वीरवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन पर हुगली एक्सप्रेस के सामने पटरी पर लेटकर हरिद्वार आरपीएफ में तैनात सिपाही 40 वर्षीय अरविंद ओवर निवासी बागपत उत्तर प्रदेश ने आत्महत्या कर ली थी।

इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया, यात्रियों की भी इस भयावह मंजर को देखकर रूह कंप‌ गई।‌ वहीं जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा परिवार को सूचना दे दी गई है।

देर शाम व्यापारी ने की आत्महत्या

हरिद्वार में देर शाम ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के बैरियर नंबर दो के पास रेलवे पटरी पर लेटकर 40 वर्षीय राजकुमार सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी न्यू सुभाष नगर ने चलती ट्रेन के आगे पटरी पर लेटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।‌ मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव‌ को कब्जे में ले लिया है, जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के मुताबिक शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। तथा परिवार जनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

error: Content is protected !!