आज हरिद्वार में लगेगा पण्डोखर सरकार का दिव्य दरबार, राकेश टिकैत ने किया श्रीमद् भागवत पूजन

Listen to this article

हरिद्वार 17 दिसंबर 2023। हरिद्वार के आनंद आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह में पंचम दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट पहुंचे और उन्होंने श्रीमद् भागवत पूजन के साथ-साथ कथा वाचक एवं आश्रम के महंत स्वामी विवेकानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी विवेकानंद महाराज और कपिल शर्मा जौनसारी ने भी उन्हें शॉल उड़ाकर और माल्यार्पण स्वागत किया। इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने आश्रम में बने भव्य मंदिर और भवन का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक नगरी है और गंगा की बहती अविरल धारा इस भूमि को और पवित्र बनाती है। भागवत ज्ञान सप्ताह में आए अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हरिद्वार में जब भी आए तो दान पुण्य जरूर करें, क्योंकि जीवन में बहुत ही कम अवसर ऐसे प्राप्त होते हैं। कथा श्रवण करने मुख्य रुप से पूर्व न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट प्रेम नारायण पाराशर, एडीजे अमरोहा इश्वर सिंह, एडीजे अलीगढ़ दिनेश कुमार, एडीजे शामली रितु नागर, विधायक पलवल शुभाष चौधरी हरिद्वार पहुंचे। इस अवसर पर कथावाचक पंडित राघवेंद्र पाराशर, महंत स्वामी विवेकानंद, कपिल शर्मा जौनसारी, प्रदीप भाटी, जय सिंह बालकृष्ण भाटी, ब्रहमपाल नागर, राजनारायण भाटी, बबलू कालरा, आचार्य ज्योति प्रसाद मिश्रा, आचार्य मनीष बहुखण्डी, प्रदीप भाटी, चौधरी हरीश, सचिन ठाकुर, अभिनव तिवारी आदि भक्त उपस्थित थे।

रविवार को आश्रम में लगेगा दिव्य दरबार

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की तरह देश में चर्चित पण्डोखर सरकार का दिव्य दरबार उत्तरी हरिद्वार स्थित आनंद आश्रम में रविवार शाम 6:00 बजे लगेगा। जिसमें श्रद्धालुओं को पण्डोखर सरकार पर्ची लिखकर समस्याओं का हल बताएंगे। पिछले 32 सालों से पण्डोखर सरकार दरबार लगा रहे हैं। पंडोखर सरकार चमत्कार पर कहते हैं कि उन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त है और वह उन्हीं की कृपा से लोगों को समस्याओं का हल बताते हैं, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

error: Content is protected !!