राजस्थान के जयपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मंगलवार को राजधानी जयपुर में स्कूटी सवार बदमाशों ने करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिसमें उनकी मौत हो गई है। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई और बदमाश फरार हो गए।
वहीं बाद में सुखदेव सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्होंने मत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है और एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वही इस हत्या से राजपूत समाज में भारी आक्रोश है और आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की जा रही है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आ रहा सामने
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या से राजस्थान में सनसनी फ़ैल गई है और रिपोर्ट्स की माने तो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े संपत नेहरा ने कुछ महीने पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी थी जिसको लेकर पुलिस को ज्ञापन भी दिया गया था।