ब्रेकिंग : हल्द्वानी में नेशनल हाईवे पर आया मलबा

Listen to this article

हल्द्वानी। मौसम विभाग के जारी हुए अलर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है। कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए शासन प्रशासन ने कल ही पूरी तैयारियां कर ली थी। लेकिन एक घटना सामने आ रही है जहां पर कल रात से ही लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर वीर भट्टी पुल के पास सड़क पर मलबा आ गया है। जिसमें एक कार और एक डंपर धंसने की खबर मिल रही है। घटना की सूचना पाते ही तत्काल पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य जारी है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ की मिट्टी ढीली हो गई और अचानक सड़क पर बह कर आ गई। शासन प्रशासन ने कल ही लोगों को पहाड़ों में और चार धाम में यात्रा करने पर अलर्ट जारी किया था लेकिन यात्री इस बात को नजरअंदाज करते हुए आज भी पहाड़ों में यात्रा कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

error: Content is protected !!