रात में मजदूरी पर जाने से पति था नाराज, पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पुलिस ने दस घंटे में दबोचा

Listen to this article

हरिद्वार 25 अक्टूबर 2023। महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों के प्रति बेहद संजीदा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े दिशा निर्देशन में खानपुर पुलिस ने 10 घंटे के अंदर अभियुक्त को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

दिनांक 23.10.2023 को मनसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर नगर निवासी अंकित ने थाना खानपुर पर लिखित तहरीर देकर बताया की उसके जीजा ने उसकी बहन पर जान से मारने के इरादे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी बहन गम्भीर रूप जल गई।

शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला संबंधी बड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल एसपी देहात से मामले के संबंध में पूरी जानकारी दी एवं समय-समय पर अधीनस्थों से इस बारे में जानकारी लेते रहे।

खानपुर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और मुखबिर की सूचना पर कल रात्रि में भोपा अंतरराज्य बॉर्डर के पास जंगल से आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।

पूछताछ में प्रकाश में आया कि मना करने पर भी पत्नी के रात में गन्ने की चरखी पर मजदूरी के लिए जाने से नाराज पति ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था।  मात्र 10 घंटे की भीतर इस सफल खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा खानपुर पुलिस की प्रशंसा की गई।

नाम पता अभियुक्त-

विजयपाल उर्फ सेठु पुत्र चन्दरु निवासी ग्राम तुग़लपर थाना खानपुर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम

1- SI विनोद थपलियाल (थानाध्यक्ष खानपुर)

2- SI कल्पना शर्मा

3- SI रूकम सिंह

4- HC रामवीर सिंह

5- HC चालक जयपाल सिंह

6- C सुखविंदर सिंह

7- C सुधीर चौधरी

error: Content is protected !!