डिवाइन लाइट स्कूल में एडोलेसेन्स एजुकेशन की महत्ता विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Listen to this article

हरिद्वार 5 मई 2024। डिवाइन लाइट स्कूल में बालिकाओं में किशोरावस्था में मानसिक एवं शारीरिक स्तर पर होने वाली समस्याएं जैसे पियर प्रेशर, एन्जायटी, अवसाद, महावारि एवं शारीरिक स्वच्छता, पौष्टिक भोजन, एनीमिया आदि विषयों पर जागरुकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। गैंडीखाता राजकीय चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० मनीषा चौहान ने बड़े ही सरल शब्दों में छात्राओं को जागरूक एवं शिक्षित किया। डा० मनीषा की ज्ञानवर्धक बातों को सुनकर बालिकायें बहुत ही खुश एवं आत्मविश्वास से भर उठी। इस अवसर पर योगाचार्य अदिति, विद्यालय प्रशासक डा० किरण मिश्री, एडमिन मैनेजर श्रीमती ऋतु, अध्यापिकाएं भावना चौहान, संध्या ठाकुर आदि उपस्थित रहे। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डा० मनीषा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।

error: Content is protected !!