हरिद्वार 10 सितंबर 2023। दिनांक 08.09.2023 को समय 15.46 बजे थाना डोईवाला पर मोचिको शूज कम्पनी लालतप्पड़ मे कार्य करने वाली महिला शिकायतकर्ता (नाम/पता गोपनीय) द्वारा प्रा0पत्र दिया कि वह मोचिको कम्पनी लालतप्पड मे कार्य करती है, शिकायतकर्ता अपने निजि कार्य के कारण दिनांक 08.09.23 को मोचिको कम्पनी मे कार्य हेतु नही जा पायी, इस वजह से शिकायतकर्ता द्वारा मोचिको कम्पनी मे कार्य करने वाले अपने सीनियर आसिफ नाम के लड़के को छुट्टी के सम्बन्ध मे फोन किया, जिस पर आसिफ उपरोक्त द्वारा शिकायतकर्ता को बताया कि वह उसको छुट्टी दिये जाने के सम्बन्ध मे अपने सीनियर से बात कर लेगा। उसके उपरान्त शिकायतकर्ता को मोचिको कमपनी से फोन आया कि आप आज कार्य पर नही आये। जिस कारण शिकायतकर्ता द्वारा पुनः उक्त सन्दर्भ मे आसिफ से फोन से बात की तो आसिफ ने कहा कि तुम्हारी छुट्टी के सम्बन्ध मे सिनीयर से बात करता हूँ और उसे मोचिको फैक्ट्री गेट पर बुलाया। पीड़िता जैसे ही वहाँ पहुँची तो आसिफ द्वारा कम्पनी के गेट पर बात करते हुए पीड़िता/आवेदिका का मोबाईल लेकर उसे अपने पीछे-पीछे बुलाकर मोचिको कम्पनी के पास ही स्थित अपने कमरे मे ले जाकर पीड़िता/आवेदिका से मार-पीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये। कम्पनी मे कार्य करने वाले सहकर्मी द्वारा पीड़िता का शारीरिक शोषण किये जाने के सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता द्वारा लिखित प्रा0पत्र दिये जाने पर थाना डोईवाला पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा 271/2023 धारा- 376/323/506 बनाम आसिफ दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त घटना के सम्बन्ध मे देहरादून एसएसपी द्वारा दर्ज मुकदमे मे जघन्य अपराध करने वाले अभियुक्त की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु खुफिया तंत्र सक्रिय करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये।
गठित टीम द्वारा अपेक्षानुरूप दिनांक 08.09.2023 को समय 18:40 बजे स्थान माजरीग्रांट लालतप्पड़ से अभियुक्त आसिफ उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त उक्त घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होकर लालतप्पड़ से अपने मूल निवास हरदोई जाने की तैयारी मे था। डोईवाला, देहरादून पुलिस द्वारा घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अभियुक्त को मात्र 03 घन्टे की अल्पावधि मे अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को नियमानुसार न्या0 पेश किया जा रहा है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त आसिफ खान पुत्र अली अहमद ग्राम जमूरा थाना – मझला ,जनपद हरदोई यूपी उम्र 27 वर्ष हालः- वर्कर मोचिको कम्पनी लालतप्पड थाना डोईवाला देहरादून
पुलिस टीम
01- उ0नि0 प्रमोद शाह(चौकी प्रभारी लालतप्पड)
02- म0उ0नि0 प्रीति सैनी
03- हे0का0 शशिकान्त
04- कानि0 सुनील असवाल