तथा कथित पत्रकार के रिश्तेदार ने दुकानदार पर किया हमला, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

Listen to this article

हरिद्वार 5 सितंबर 2023। अपनी ताकत का इस्तेमाल कुछ लोग इस तरह दिखने लगते हैं कि वह अपने आगे नियम कानून को भी कुछ नहीं समझते, ऐसा ही एक मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है और वीडियो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला शिव मूर्ति स्थित चित्रा टॉकीज के पास चाय और खाने की दुकान लगाने वाले सौरभ दुग्गल से जुड़ा हुआ है, जहां चाय की दुकान लगाना एक तथा कथित पत्रकार एवं उसके रिश्तेदार को ना गवार गुजरा, जिसके बाद रिश्तेदार ने दुकान पर पहुंचकर युवक पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले में उन्होंने चाय के फ्राई पैन से लेकर अन्य चीजों का भी इस्तेमाल किया जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है, इतना ही नहीं हमलावर ने व्यक्ति को गली गलौज करते हुए अनाब-शनाब बातें भी कहीं। वायरल वीडियो में तथाकथित पत्रकार दुकानदार की तरफ रिश्तेदार को इशारा करते हुए भी दिख रहा है।

एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

वहीं सौरभ दुग्गल का कहना है कि पुलिस को तहरीर देने के बावजूद अब तक मामले में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और पुलिस मामले में हीला हवाली दिख रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक तथाकथित पत्रकार एवं उसका रिश्तेदार दुकान पर पहुंचते हैं एवं उसे पर जानलेवा हमला कर देते हैं। इसके बाद उन्हें आनंद फॉर्म में अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उनके सर में कई टांके आए हैं।उन्होंने एसएसपी अजय सिंह से न्याय की गुहार लगाकर कार्रवाई की मांग की है। ऐसी गंभीर घटना पर अब तक कार्रवाई न होना भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।

मामले पर क्या कहती है पुलिस?

पूरी घटना पर मायापुर चौकी इंचार्ज रघुवीर रावत का कहना है कि दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है एवं मामले में जांच की जा रही है, जो भी जांच में सामने आएगा, उसी के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!