कांवड़ मेले में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे और लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, एडीजी लॉ एंड आर्डर ने दिए निर्देश

Listen to this article

हरिद्वार 6 जुलाई 2023। कांवड़ मेले पर निरीक्षण पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा एसएसपी हरिद्वार की रिपोर्ट पर ड्यूटी में लापरवाही पर निम्न को सस्पेंड करने के निर्देश किए जारी:-

1. हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार आरटीसी देहरादून

(लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)

2. अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून (लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)

3. कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ (शराब पीकर ड्यूटी)

4. कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी)

error: Content is protected !!