बिना साइलेंसर के बाइक हरिद्वार लाने वाले कावड़िए सावधान, दो बाईक पुलिस ने की सीज़

Listen to this article

हरिद्वार 5 जुलाई 2023। हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है और दूर-दराज तक जाने वाले कांवड़िया हरिद्वार से जल लेकर निकल भी चुके हैं। अब धीरे-धीरे हरिद्वार में डाक कावड़ का आगमन हो रहा है, तो वही हरिद्वार पुलिस भी बिना साइलेंसर के बाइकों पर कार्रवाई कर रही है।

क्योंकि हरिद्वार के स्थानीय लोगों को बिना साइलेंसर की तेज आवाज में घूमती बाईक से काफी परेशानी होती है और खासतौर से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुधवार को चौकी काली नदी थाना भगवानपुर द्वारा रेट्रो सायलेंसर व बिना सायलेंसर के कावंड़ लेने आ रहे युवकों की एक बुलेट मोटरसाइकिल UP11CH6612 रेट्रो साइलेंसर में सीज की गई।

जिसका चालक अक्षय कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम सरगथल बाला थाना सरसावा जिला सहारनपुर व एक मोटरसाइकिल हौंडा शाइन PB04X4172 बिना साइलेंसर के सीज की गई। जिसका चालक नरेंद्र पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम बागल थाना चिका जिला कैथल हरियाणा।

error: Content is protected !!