हरिद्वार के अधिवक्ता को दी गई घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Listen to this article

हरिद्वार 21 मार्च 2023। हरिद्वार में विगत दिनों प्रमुख हार्डवेयर व्यापारी को कुख्यात अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन करके रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। तो वहीं अब कनखल स्थित एक अधिवक्ता को कॉल पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। जिसमें अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच और कार्रवाई करने की मांग की है। अधिवक्ता का आरोप है कि इंश्यारेंस कंपनी से जुड़े किसी शख्स ने उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता चंद्र मोहन त्रिपाठी निवासी लाटोवाली कनखल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता है और एक अज्ञात शख्स ने उन्हें फोन पर कॉल करके अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है। अधिवक्ता का कहना है कि उसने विगत दिनों हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह को कुछ फर्जी पॉलिसी करने वाले लोगों की शिकायत की थी और अब वहीं लोग अब उन्हें धमकी दे रहे हैं। कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस फोन नंबर से अधिवक्ता को फोन आया था उस नंबंर की डिटेल निकाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!