गाड़ी पर हूटर और लाल बत्ती लगाकर गली मोहल्लों में दिखाता था वीआईपी वाला रसूख, स्वीफ्ट कार अब बढ़ा रही कोतवाली की शोभा

Listen to this article

हरिद्वार 10 जनवरी 2023। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की तलाश के सम्बन्ध में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बीती रात लाल बत्ती व सायरन लगी स्वीफ्ट कार को चेक किया तो वाहन चालक नशे में धुत मिला। पूछताछ करने पर वाहन चालक सायरन और लाल बत्ती लगाने के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।

उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वीआईपी बनने के शौक में उसने अपनी गाड़ी में लाल बत्ती एवं हूटर लगाया हुआ था। अभियुक्त अक्सर अपने मौहल्ले में दबंगई दिखाते हुए पैसों का रसूख दिखाता था। मौके पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए गाड़ी को सीज़ कर फर्जी वी.आई.पी. को हिरासत में लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

अभियुक्त का विवरण

1. जय प्रकाश पुत्र चरणजीत मल्होत्रा निवासी शांति कुंज हरिद्वार।

error: Content is protected !!