19 अप्रैल को पहले चरण की 102 सीटों पर होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना, हरिद्वार में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत दांव पर

इस खबर को सुनें

हरिद्वार 18 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान बुधवार यानी 17 अप्रैल की शाम थम गया। 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग होगी। कुल 1626 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत दांव पर है। हरिद्वार की बात करें तो यहां लोकसभा चुनाव बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत दांव पर है, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा से, तो वहीं कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत चुनाव मैदान में हैं।

कल होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो रही है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल सीट शामिल है। वीरवार को हरिद्वार के भेल सेक्टर 4 स्थित केंद्रीय विद्यालय से पोलिंग पार्टियां अपनी विधानसभाओं के लिए रवाना हुई। पोलिंग पार्टियों के अपने अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद सावधानी बरतने और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। हरिद्वार जिले में करीब 14 लाख मतदाता है, जिले में 861 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। एसएसपी ने सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया। चुनाव के दृष्टिगत हरिद्वार को 4 सुपर जोन, 33 जोन और 161 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हरिद्वार जनपद में 15 राजपत्रित अधिकारी, 31 निरीक्षक, 172 उपनिरीक्षक, 122 एडिशनल उपनिरीक्षक, 352 हेड कांस्टेबल, 1040 कांस्टेबल, 2450 होमगार्ड्स/पीआरडी, 2 कम्पनी व 2 प्लाटून पीएसी व 13 कम्पनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बल निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *