हरिद्वार 15 दिसंबर 2022। हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों के लिए जरूरी सूचना है। नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में महाराष्ट्र/ मध्य प्रदेश में होने जा रहा था। किंतु बीच में यह भी सुना गया की प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र के हरियाणा में संपन्न होगी किंतु बाद में सूचना मिली की यह प्रतियोगिता अब पटना बिहार में जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जिला एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर को केवी लक्सर के क्रीड़ा मैदान पर किया जा रहा है। जिसमें 12 वर्ष से ऊपर 14 वर्ष से कम तथा 14 वर्ष से ऊपर 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे।
एक बार पुनः जूनियर एथलीट बालक बालिकाओं के लिए जनपद टीम में स्थान पाने के लिए यह सुनहरा मौका है।
अक्टूबर माह में हुई प्रतियोगिता तथा हाल ही में संपन्न हुए खेल महाकुंभ के विजेता एथलीट बालक बालिकाओं के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए श्रेष्ठ टीम का चयन पटना के लिए किया जाएगा जनपद के सभी प्रधानाचार्य प्रशिक्षक व मैनेजर एथलीट खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भेजने का कष्ट करें।
( कार्यक्रम )
पंजीकरण प्रारंभ:- 9:00 बजे प्रातः
पंजीकरण शुल्क:- 50 रुपया
शुभारंभ:- 10:00 बजे प्रातः
समापन:- 4:00बजे शाम
एथलीट समय अनुसार पहुंचकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
जरूरी दिशा निर्देश :-
1:- खिलाड़ियों को प्रॉपर किट में प्रतिभाग करना होगा।
2:- आयु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
3:- किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
4:- प्रतियोगिता के दौरान चोट आदि लगने पर एसोसिएशन उत्तरदाई नहीं होगी।
5:- खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन करना होगा।
विशेष नोट:- पूर्व में हुई प्रतियोगिता के दौरान संपन्न हुए इवेंट्स को ही किया जाएगा।
संपर्क सूत्र:-9897093661
7037642927