हरिद्वार 7 दिसंबर 2022। सुरक्षा के लिए पहले जाने वाले पालतू कुत्ते वफादार होने के साथ-साथ कितने खतरनाक हो सकते हैं इसका उदाहरण अब उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में भी देखने को मिला।

जहां दुनिया में सबसे खतरनाक कहे जाने वाले पिटबुल कुत्ते ने घर में घुसकर एक 9 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बता दें कि हरिद्वार के कनखल स्थित मिश्रा गार्डन में एक पिटबुल कुत्ते ने घर में घुसकर 9 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को हरिद्वार के एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर की निगरानी में उसका इलाज जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बच्चे के पिता विशाल गुप्ता की तहरीर पर कुत्ते के मालिक शिवम पर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

साथ ही बच्चे के पिता ने हरिद्वार प्रशासन से पिटबुल डॉग पालने वाले लोगों पर अलग से नियमावली जारी करने का अनुरोध किया है। जिससे कि भविष्य में किसी के साथ ऐसी दुर्घटना ना हो। पिटबुल पालने वाले लोगों को भी अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए और ऐसे खतरनाक कुत्ते को हमेशा घर में बांधकर रखा जाना चाहिए।
