धर्मनगरी हरिद्वार से महासू देवता मंदिर हनोल के लिए पद यात्रा हुई प्रारम्भ

Listen to this article

हरिद्वार 16 नवंबर 2022। आध्यात्मिक जागृति पदयात्रा धर्म नगरी हरिद्वार से महासू देवता मंदिर हनोल के लिए जौनसार के तीर्थ पुरोहित पंडित कन्हैया मल पंडित अनमोल ने हर की पैड़ी पर विधि विधान से पूजन करा कर जौनसार के लिए रवाना कराई गई। कथा व्यास विजय कौशल जी ने जौनसार में जो पहली आध्यात्मिक जागृति पदयात्रा निकाली गई जिसका मुख्य कारण हर घर में गीता हर घर गौ, गोविंद का नाम प्रचार प्रसार कराना है एवं अपने धर्म को रक्षा के लिए इस पदयात्रा से नए युवाओं को जोड़ने का एक संकल्प लिया है। महंत शुभम गिरी ने कहा कि जिस प्रकार से आचार्य विजय कौशल जी ने संकल्प लिया है ऐसे ही संत महात्माओं को भी अपने धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अब के लिए जनजागृति अभियान जिससे आज के युवा अपने धर्म के बारे में पूर्ण ज्ञान मिले।

पंडित कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की जल्द ही एक आध्यात्मिक जागृति का संगठन बनाया जाएगा जिससे उत्तराखंड के हर शहर गांव मैं प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके अमित चौहान, सरदार शर्मा, आचार्य अमन जोशी, बृजेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, राधे श्याम नौटियाल, प्रदीप जोशी, विजेंदर चौहान, महंत शुभम गिरी, पंडित अनमोल, कपिल शर्मा जौनसारी, आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!