ब्रेकिंग : विजिलेंस ने 10 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो को किया गिरफ्तार

Listen to this article

अल्मोड़ा 28 सितंबर 2022। उत्तराखंड में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं चाहे वह हत्या के मामला हो चोरी का मामला हो धोखाधड़ी का मामला हो या फिर रिश्वत लेने का मामला हो। हाल ही में अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश की छवि को दुनिया में धूमिल कर दिया, तो वही अधिकारी भी उत्तराखंड की साफ और सुंदर छवि पर दाग लगाने में पीछे नहीं हैं। विगत कुछ महीनों में तहसील में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं और विजिलेंस द्वारा लगातार उनकी धरपकड़ भी जारी है। इसी से जुड़ा एक और मामला अल्मोड़ा से सामने आए हैं जहां विजिलेंस ने जाल बिछाकर रंगे हाथ कानूनगो को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 28 सितंबर बुधवार को विजिलेंस की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस प्रहलाद मीणा के निर्देश पर अल्मोड़ा जनपद की सल्ट तहसील में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने तहसील के एक रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। विजिलेंस टीम कानूनगो से पूछताछ कर रही हैं।

error: Content is protected !!