हरिद्वार 25 फरवरी 2024। हरिद्वार वासियों को अब इलाज के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा, स्नान, मेलों और भीड़भाड़ वाले दिनों में जीडी अस्पताल पहुंचने के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हरिद्वार के भूपतवाला स्थित पुराना आरटीओ चौक पर अब नए अस्पताल की शुरुआत हो चुकी है, और जल्द ही यहां इमरजेंसी सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी।
अस्पताल के लोकार्पण के अवसर पर सांसद रमेश पोखरियाल निशान ने कहा कि अस्पताल के लोकार्पण से उत्तरी हरिद्वार को एक बड़ी सौगात मिली है और आयुष्मान से लेकर केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ यहा मरीजों को आने वाले समय में मिलेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आबादी इस क्षेत्र में रहती है और जिन्हें काफी दिक्कतों के बाद जिला अस्पताल जाना पड़ता था, अब उनकी समस्याएं दूर होने वाली हैं और वह मरीज अपना इलाज यहां आराम से करवा सकेंगे।
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने भी खुशी जताते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार को एक डिग्री कॉलेज के साथ-साथ अब एक अस्पताल के रूप में भी सौगात मिली है और इससे यहां की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के लिए जमीन देखी जा रही है और जल्द ही कॉलेज की इमारत का भी निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अभी अस्थाई तौर पर कॉलेज चलाया जा रहा है और जिसमें 300 से ज्यादा बच्चे अध्ययन कर रहे हैं।
हरिद्वार सीएमओ मनीष दत्त के मुताबिक आज से अस्पताल में दो ओपीडी और लैब टेस्टिंग शुरू हो गई है।युवाओं और क्षेत्र वासियों के लंबे संघर्ष के बाद इस अस्पताल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ और लगभग 3 साल में इसका निर्माण कार्य पूरा हो पाया है। 30 बेड के इस अस्पताल के लिए 17 करोड़ रुपए पास किए गए थे और हरिद्वार नगर निगम ने अस्पताल निमार्ण के लिए अपनी भूमि स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क दी थी। अस्पताल में सिर्फ हरिद्वार ही नहीं बल्कि देहरादून के ग्राम हरिपुर कलां, रायवाला और आसपास के क्षेत्र के लोग भी लाभ उठा पाएंगे।
अस्पताल के लिए एनएचएम के माध्यम से डॉक्टरों की नियुक्ति भी हो चुकी है, जैसे-जैसे यहां स्पेशल चिकित्सक आते जाएंगे वैसे-वैसे यहां हजारों मरीजों के लिए इलाज की सुविधा और भी बेहतर होगी। अस्पताल के लिए संघर्ष करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद ने खुशी जताते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार के लोगों ने जो सपना देखा था वह आज पूरा हुआ और जो संघर्ष यहां के युवाओं व स्थानीय लोगों ने किया, वह भी हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने यहां अस्पताल के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई कार्यालय में पत्र भेजें और आज खुशी हो रही है कि जिस काम के लिए सब ने मिलकर मेहनत की वह आज पूरा होकर शुरू हो रहा है।
हालांकि मनोज निषाद, नितिन यादव, हिमांशु सरीन, दीपक प्रजापति, विकास कुमार, हरिश सैनी, उपदेश बाली, हिमांशु वर्मा, रवि तोमर, राजकुमार अग्रवाल, शोभित गुप्ता आदि युवाओं ने यह भी कहा है कि सिर्फ इमारत खड़ा करवाना हमारा मकसद नहीं था। सरकारी अस्पताल में अक्सर देखा जाता है कि सुविधाओं का अभाव होता है, उन्होंने कहा की उम्मीद है कि यहां मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह रेफर अस्पताल बन के नहीं रह जाएगा, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो हमे यहां सभी सुविधाओं के लिए भी आंदोलन करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वहां हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक, सीएमओ मनीष दत्त समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मनोज निषाद, नितिन यादव, हिमांशु सरीन, दीपक प्रजापति, विकास कुमार, हरिश सैनी, उपदेश बाली, हिमांशु वर्मा, रवि तोमर, राजकुमार अग्रवाल, शोभित गुप्ता आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।