ब्रेकिंग : देहरादून में भारी बारिश से मची तबाही के बाद पुलिस कप्तान ने खुद संभाला मोर्चा, जगह जगह चलाया गया रेस्क्यू अभियान

Listen to this article

 

 

देहरादून। दिनाँक 19-20/08/22 की देर रात्रि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सरखेत क्षेत्र में बादल फटने की घटना से गांव में कई मकानों को क्षतिग्रस्त होने तथा उनमें लोगों के फंसे होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गई। इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा राहत एवं बचाव कार्यो में लगे स्थानीय पुलिस तथा एसटीआरएफ के टीम को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए तथा मौके पर प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

सरखेत क्षेत्र में बादल फटने की घटना में गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उक्त घटना में गांव के कुछ लोगो के लापता होने की सूचना है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बादल फटने की घटना से मालदेवता – धनोल्टी मुख्य मार्ग पर सड़क का कुछ हिस्सा बह गया तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से आगे रायपुर – थानों मार्ग पर बना पुल टूट गया।

उक्त दोनों स्थानों का भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत और बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उक्त मार्गो पर आवागमन को पूर्ण रुप से बंद करने तथा वैकल्पिक मार्गों के संबंध में आम जनमानस को सूचित करने हेतु आवश्यक रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गए। साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर स्वयं मौजूद रहते हुए किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस करने के निर्देश दिए गए।

चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन :-

दिनाँक 20/08/22 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रानीपोखरी तथा तथा रायपुर को सूचना प्राप्त हुई की महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से आगे सोडा सरोली के पास रायपुर- थानों मार्ग पर स्थित पुल तेज बरसात के कारण टूट गया है, जिसकी चपेट में आने से कुछ वाहन नदी में बह गए हैं।

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस द्वारा मौके से 9 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु जॉलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे में दो से तीन अन्य व्यक्तियों के बहने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

रायपुर पुल हादसे में रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों की सूची :-

1- पंकज पुत्र एम एस बुटोला निवासी नेहरूग्राम थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 49 वर्ष।
2- देवेंद्र पुत्र टी एस बुटोला निवासी लेन नंबर 5 बी, बंजारावाला थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 58 वर्ष।
3- सुषमा पत्नी सतेंद्र निवासी बंगाली कोठी बंजारावाला थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 37 वर्ष।
4- सतेंद्र पुत्र गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष।
5- सार्थक पुत्र सत्येंद्र निवासी उपरोक्त उम्र 10 वर्ष।
6- कुणाल पुत्र मनोज निवासी गोविंदघाट बिंदाल थाना कैंट, देहरादून, उम्र 18 वर्ष।
7- सुमित पुत्र राजू निवासी उपरोक्त, उम्र 19 वर्ष.
8- विकास पुत्र विश्वनाथ निवासी उपरोक्त, उम्र 22 वर्ष
9- प्रभात जोशी पुत्र गीता राम निवासी ग्राम सोडा सरोली थाना रायपुर, देहरादून।

अलग अलग पुलिस थाने द्वारा चलाया गया अभियान :-

दिनांक 19/08/22 की रात्रि से उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदो तथा देहरादून के विभिन्न स्थानों पर लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के कारण जनपद देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नदी व नाले उफान पर है, इसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थानों में आपदा प्रबंधन टीमों को तैयारी हालत में रखने तथा नदी किनारे निवास करने वाले लोगों को सतर्कता बरतने संबंधित हिदायत देने के निर्देश निर्गत किये गए थे।

इसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में संबंधित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा नदी किनारे स्थित बस्तियों में जाकर लाउड हेलरो के माध्यम से वहाँ निवासरत व्यक्तियों को बरसात के दृष्टिगत सतर्कता बरतने तथा नदी- नालों के आसपास ना जाने की हिदायत दी गयी। साथ ही बरसात का पानी बढ़ने के कारण नदी किनारे स्थित बस्तियों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है।

1- थाना प्रेमनगर :-

थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा नदी का जलस्तर बढ़ने से नंदा की चौकी पुल के नीचे फंसे 12 से 13 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया तथा नदी के किनारे स्थित बस्तियों में निवासरत 15 से 17 परिवारों को नदी का जलस्तर बढ़ने के दृष्टिगत सिंघनीवाला स्कूल में सुरक्षित ठहराते हुए उनके लिए राशन पानी की व्यवस्था करवाई गयी।

2- थाना रायपुर :-

थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सरखेत क्षेत्र में बादल फटने से मालदेवता क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने से वहाँ स्थित रिजॉर्टो में 35 से 40 पर्यटकों के लिए फसने की सूचना पर थाना रायपुर पुलिस तथा एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाते हुए उक्त सभी व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

3- थाना कैंट :-

थाना कैंट पुलिस द्वारा टपकेश्वर मंदिर परिसर में पानी भरने से मंदिर परिसर को खाली करवाया गया तथा बिंदाल बस्ती क्षेत्र में बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ने से वह निवासरत 15- 20 परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

4- थाना विकासनगर :-

थाना विकास नगर पुलिस द्वारा ढकरानी, डाकपत्थर तथा कुल्हाल क्षेत्र में नदी किनारे रह रहे 30 से 40 परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।

5- थाना सहसपुर :-

थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चोई बस्ती, लांघा रोड व नदी किनारे स्थित अन्य क्षेत्रों से वहाँ निवासरत 25 से 30 लोगों को नदी का जलस्तर बढ़ने के दृष्टिगत रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

6- कोतवाली डोईवाला :-

कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा केशव बस्ती व नदी किनारे स्थित अन्य क्षेत्रों से लगभग 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर नजदीकी बारात घर व प्राइमरी स्कूल पर पहुँचाया गया है।

7- थाना रायवाला :-

थाना रायवाला पुलिस द्वारा गौहरीमाफी, खैरी खुर्द तथा साहबनगर आदि क्षेत्रों से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंसे 30 से 35 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

error: Content is protected !!