हरिद्वार में खनन बंदी के बाद भी नहीं मान रहे खनन कारोबारी, अवैध खनन कर रही पोकलैंड चीज

Listen to this article

हरिद्वार। जनपद व तहसील हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन/ भंडारण की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को पुनः कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये गए।

संज्ञानित हो कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा हाल ही में वर्षाकाल को देखते हुय खनन बंधी के निर्देश जारी किए थे। लेकिन भोगपुर से प्राप्त हो रही अवैध-खनन भंडारण/परिवहन की शिकायतों से नाराज जिलाधिकारी से खनन एवं राजस्व विभाग को मिले निर्देशो के क्रम में आज खनन विभाग द्वारा प्रशासन के साथ मिल कर भोगपुर के गंगोत्री नाम के आवेदित क्रशर पर कड़ी कार्यवाही करते हुए, अवैध खनन में लिप्त पोकलैंड मशीन सीज की गई।

साथ ही बाडीटीप क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर अन्य अनुज्ञा धारक की पोकलैंड मशीन को सीज भी किया है, जबकि कल ही विभाग द्वारा हिमगंगे स्टोन क्रशर को अवैध खनन/भंडारण में सीज किया था। खान अधिकारी ( रवि नेगी) एवम प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा स्टोन करेस्र एवम अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए मशीन के सीज के साथ ही लाखो का जुर्माना भी लगा दिया गया।

खनन अधिकारी का कहना है कि वर्षाकाल अवधि हो या ना हो क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन/ भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खनन कर्ता को बख्शा नही जायगा।

error: Content is protected !!