ब्रेकिंग : हरिद्वार में जूना अखाड़े के कोठारी पर जानलेवा हमला, गुस्साए संतों ने कोतवाली पहुंचकर किया विरोध

Listen to this article

हरिद्वार। बदमाशों ने बीती देर रात जूना अखाड़े के कोठारी महाकाल को घेरकर बेसबॉल के बैट से कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अखाड़े के संत शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो बदमाश मौके से फरार हो गए। कोठारी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिनके आधार पर बदमाशों की तलाशी की जा रही है।

बता दें की सोमवार देर रात करीब 11 बजे अखाड़े के कोठारी महाकाल गिरि भैरव मंदिर की तरफ किसी कार्य से गए थे। इसी दौरान पीछे से बेसबॉल का बैट लेकर आए दो युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। संत की चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग और संत वहां पहुंचे। तब तक हमलावर मौके से भाग निकले। संत को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गुस्साए जूना अखाड़े के संतों ने देर रात ही शहर कोतवाली पहुंचकर घटना का विरोध शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जिसके बाद जैसे तैस करके पुलिस ने संतों को शांत कराया और वापस अखाड़े भेजा।

मामले की भनक लगते ही मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जूना अखाड़े पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें दो हमलावर कोठारी पर ताबड़तोड़ वार करते नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब इन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। हमलावरों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में 31 मई को दूधिया बंद पर शाम को टहलते हुए कल्याण कमल आश्रम के महामंडलेश्वर कमलानंद पर उनके शिष्य ने जानलेवा हमला किया था हालांकि इस घटना में उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई थी।

error: Content is protected !!