ब्रेकिंग : राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं ने हरिद्वार जिले का लहराया परचम, हासिल किया प्रथम स्थान

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में बीसवीं जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता दिनेशपुर उधम सिंह नगर में आयोजित की गई। जिसमें 11 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। हरिद्वार की अंडर 20 बालक एवं बालिकाओं दोनों टीमों ने हरिद्वार जिले का परचम लहराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है‌।

जहां बालिकाओं की टीम टिहरी और देहरादून को पछाड़ते हुए लीग में अपने ग्रुप में अव्वल स्थान पर रही। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने अल्मोड़ा और सेमीफाइनल में देहरादून को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में। अपने घर में खेल रही उधम सिंह नगर को एक तरफा मैच में हराते हुए जीत दर्ज की। वही बालक वर्ग में बालकों ने एक के बाद एक अल्मोड़ा, उत्तरकाशी एवं टिहरी को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए फाइनल में देहरादून को 19-28 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

हरिद्वार जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष बृज भूषण विद्यार्थी, महेश जोशी व टीम के चयनकर्ता/कोच ऋषि पाल, सुमित कुमार, रवि कुमार व राधिका के साथ साथ टीम के सभी खिलाड़ियों को जिन्होंने प्रदेश में जनपद हरिद्वार का मान बढ़ाया व उनके अभिभावकों तथा जनपद के समस्त कबड्डी प्रेमियों को ढेरों शुभकामनाएं व बधाई दी।

error: Content is protected !!