ब्रेकिंग : हरिद्वार में जिला स्तरीय बालक और बालिका कबड्डी टीम का हुआ चयन

Listen to this article

हरिद्वार। पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 18 जून को जिला कबड्डी एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वधान में भल्ला कॉलेज स्पोर्ट्स स्टेडियम मायापुर में जनपद हरिद्वार की कबड्डी टीम का चयन किया गया।

ट्रायल में 50 बच्चों उपस्थित थे जिनमें से 12 बच्चों का चयन किया। ट्रायल में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष महेश जोशी उपस्थित रहे रिशिपाल पूर्व उत्तराखंड कबड्डी / उत्तर प्रदेश पुलिस कोच जिन्होंने टीम का चयन किया।

चयनित टीम 22 तारीख को 23 तारीख को उधम सिंह नगर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। ट्रायल में नितिन कुमार, अनजेश कुमार, अनुज यादव ,रवि कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

जिला कबड्डी एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के तत्वाधान में पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 19 जून को प्रातः स्पोर्ट्स स्टेडियम भल्ला इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के मैदान में जूनियर 20 वर्षीय बालिका वर्ग वजन 65 किलोग्राम के खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया गया।

ट्रायल में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से 45 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से जनपद की टीम के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त तीन खिलाड़ियों को स्टैंड बाय में रखा गया है।

खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड पुलिस वह उत्तर प्रदेश पुलिस के कबड्डी कोच ऋषि पाल द्वारा किया गया उनके द्वारा बच्चों को दिशा निर्देश दिए गए तथा चयनित सभी बालिका खिलाड़ी व बालक खिलाड़ियों को प्रतिदिन सायं 3 दिन कोचिंग दी जाएगी। जिसमें सभी चयनित खिलाड़ियों का उपस्थित होना अनिवार्य है 3 दिन नियमित ना रहने पर स्टैंड बाय खिलाड़ी को चांस दिया जाएगा।

बालिका में बालक वर्ग की चयनित टीम के सभी खिलाड़ी आगामी 3 दिन केवल सायं कबड्डी कोच ऋषि पाल के द्वारा कोचिंग लेंगे तथा 21 तारीख को उधम सिंह नगर में होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए प्रस्थान करेंगे। 22 व 23 जून 2022 को होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड स्टेट के 20 या 25 कबड्डी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित 1 या 2 महीने के कठिन कोचिंग कैंप से गुजरने के उपरांत उस में से सबसे अच्छे 12 खिलाड़ियों को उत्तराखंड की टीम के लिए चयनित किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी नवंबर माह 2022 में होने वाली नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप जो उत्तराखंड में ही आयोजित की जाएगी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।


ट्रायल में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे टीम मैनेजर टीम कोच सुमित कुमार, रवि कुमार, शालू तोमर, अनुज यादव आदि उपस्थित रहे।

चयनित टीम :-

बालक – अभिजीत पाल, सावन कुमार, कृष, हर्ष पाल, शिवांश चौधरी, विक्रांत चौधरी, धनराज सिंह, अतुल, अपर्णा लोहान, हिमांशु कुमार, तुषार फोर, प्रियांशु, तौफीक उमर, नुकुल पुंडीर, मुकुल।

बालिका – शीतल कश्यप , मंथली, शिखा कश्यप, खुशी, भूमिका, अजीता, मानसी, खुशी, छवि सैनी, काजल, खुशी, रेशमी, कोमल, रोनक।
दोनों टीमों में अंतिम तीन खिलाड़ी स्टैंडबाई में है

error: Content is protected !!