रुड़की। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना का जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी कल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। लेकिन रुड़की में अग्नीपथ योजना की फर्जी खबर चलाने पर एक पब्लिक एप पर रेलवे कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। रेलवे द्वारा यह अवगत कराया गया कि “रेलवे-स्टेशन रूङकी में भी अग्निपथ योजना से विधार्थी ने अपना प्रदर्शन किया रेलवे-स्टेशन पर तोड़ फोड़ की” शीर्षक से एक फर्जी वीडियो के साथ खबर प्रसारित की जा रही है जो कि पूर्णतः फर्जी है।
इस प्रकार की कोई भी घटना घटित नही हुई है उक्त शरारती व्यक्ति को चिन्हित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार की फर्जी खबरों को किसी भी माध्यम से प्रसारित न करें ऐसी खबरों को प्रसारित करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।