ब्रेकिंग : हरिद्वार में पेट्रोल खत्म होने की अफवाह पर लगी लंबी लाइनें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैसेज

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में रविवार रात से ही पेट्रोल खत्म होने की अफवाह चारों तरफ फैलने लगी थी। भ्रम की स्थिति इतनी पैदा हो गई कि लोग रविवार रात से ही पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए अपने घरों से निकलने लगे और सोमवार की सुबह तो हालात ऐसे हो गए कि हरिद्वार के एक दो पेट्रोल पंप पर तेल भी खत्म हो गया।

जिसके बाद अफवाहों ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरे शहर में और जिले में चारों तरफ पेट्रोल खत्म होने और अगले दो-तीन दिन पेट्रोल ना मिलने के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसके बाद हरिद्वार जनपद और हरिद्वार शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर लोगों के लंबी-लंबी लाइनें पेट्रोल भरवाने के लिए लग गई। ऐसा लग रहा था जैसे आज के बाद कभी पेट्रोल मिलेगा ही नहीं। लोगों ने कई कई घंटों तक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े होकर पेट्रोल डलवाने का इंतजार किया और जो आम व्यक्ति 100 या 200 का पेट्रोल डलवा ता था वह हजार या डेढ़ हजार का पेट्रोल भरवा रहा था।

स्थिति हद से बाहर निकलती जा रही थी इतनी भीड़ देखकर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों के हाथ पांव भी फूल गए। क्योंकि भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी और वे लगातार सुबह से गाड़ियों में तेल डाल रहे थे और कुछ लोग तो साथ में केन लेकर आ रहे थे जिससे 1 हफ्ते का पेट्रोल भरवाकर लेकर जाएं। ऐसे भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए हरि टीवी ने हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि हरिद्वार के हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल पेट्रोलियम के सभी पेट्रोल पंप पर तेल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कुछ एक दो जगह दिक्कत आ रही है जिसको हम कल तक पूरा कर लेंगे, क्योंकि गाड़ियां रास्ते में हैं।

लेकिन जो लोग ऐसी अफवाह फैला रहे हैं वह सरासर गलत है और ऐसी अफवाहों पर लोगों से ध्यान न देने की अपील के साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। बरहाल हरिद्वार में स्थिति जस की तस बनी हुई है हरि टीवी भी आपसे यही अपील करता है कि कृपया करके तनाव या भीड़ की स्थिति पेट्रोल पंप पर ना पैदा करें इससे कोई अनहोनी घटना भी हो सकती है। आपको ज्ञात होगा कि नमक खत्म होने की अफवाहों ने कुछ साल पूर्व नमक को भी 100 से ₹200 किलो बिक में दिया था। नमक खत्म होने की अफवाह इतनी तेजी से फैली थी कि लोग देर रात से ही नमक के कट्टे खरीद कर अपने घर ले जाने लग गए थे।

error: Content is protected !!