हरिद्वार। दिनांक 03.06.2022 को अश्वनी गर्ग पुत्र सुनील कुमार गर्ग मैनेजर अमोरवेट फैक्ट्री चौली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 29/30-05-2022 की में हमारी अंमोरवेट फैक्ट्री परिसर में चोर घुसे जिनकी संख्या लगभग 4 से 5 रात्रि थी, जिन्होने फैक्ट्री से बहुमूल्य कैमिकल कैलशियम के साथ-साथ 2 टन का AC व अन्य किमती सामान चोरी कर लिया है, जिसकी बाजार मे अधिक किमत है, चोरो ने बैखौफ होकर फैक्ट्री मे लगभग 4 घण्टे तक चोरी को अंजाम दिया है, जिनकी सारी गतिविधियां हमारी फैक्ट्री के CCTV कैमरो में रिकार्ड हो गयी है जिन्होने एक छोटा हाथी बुलाया जिसमे सारा सामान भरकर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 489/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल से व फैक्ट्री को आने जाने वाले मार्गों सीसीटीवी फुटेज संकलित कर लगातर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये, परिणाम स्वरूप आज दिनांक 04.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोलकी थाना गागालेहड़ी जनपद सहारनपुर से अभि0गण
1-शैलेंद्र पुत्र राज सिंह निवासी दुर्गापुरी कॉलोनी थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2- गैरी कर्स्टन उर्फ अंकित पुत्र विनोद निवासी ग्राम सांपला गुर्जर थाना सरसावा जिला सहारनपुर
3- प्रवीण पुत्र विनोद निवासी ग्राम रणमनपुर थाना नांगल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश
4- दिलदार पुत्र इरफान निवासी ग्राम कोलकी थाना गागालेहड़ी जनपद सहारनपुर को मय
चोरी का सामान 24 पेटी (576 बोतल) CALSIMUST GEL ADVANE, 22 बोतल UTRSAFE LIQUID VETERINARY, 74 सफेद प्लास्टिक की बोतल बिना मार्क की, 24 बोतल ENERDYNA ADVENCE व वाहन छोटा हाथी टाटा एस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पूछताछ अभि0गण :-
अभियुक्त गणों के संयुक्त रूप से पूछताछ कि गयी तो बताया गया कि साहब हम अमोरवेट कम्पनी में काम करते थे उस कम्पनी में बहुमूल्य कैमिकल व दवाईयां बनती है, अधिक पैसे कमाने की लालच में आकर हम सभी ने कम्पनी से कैमिकल व दवाईयां चोरी करने की योजना बनायी थी। हमारा एक साथी देवी पुत्र नामालूम निवासीग्राम रणमनपुर थाना नांगल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश भी मौजूद था जो अभी यहां नही हैं। दिनांक 29/30-05-2022 की रात्रि में हम सभी ने मिलकर अमोरवेट फैक्ट्री से सामान व दवाईयां चोरी करके इस छोटे हाथी में भरकर ले गये थे। फैक्ट्री से चोरी किया गया सामान/दवाइयों की डील ना हो पाने के कारण अभी भी सारी दवाइयां इस छोटा हाथी टाटा एस में रखी हुई है, जिसकी सही कीमत मिलने पर हम बाजार में बेच देते, साहब हम आज सामान व दवाईंया को कही एकान्त जगह पर ले जाने के लिए यहां पर इकट्ठे हुए थे कि हमें पुलिस ने पकड़ लिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण सम्बन्धित मु0अ0सं0- 489/2022 धारा 380,411,457,34 :-
1- शैलेंद्र पुत्र राज सिंह निवासी दुर्गापुरी कॉलोनी थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर उ0प्र0
2- गैरी कर्स्टन उर्फ अंकित पुत्र विनोद नि0 ग्राम सांपला गुर्जर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0
3- प्रवीण पुत्र विनोद निवासी ग्राम रणमनपुर थाना नांगल जनपद सहारनपुर उ0प्र0
4- दिलदार पुत्र इरफान निवासी ग्राम कोलकी थाना गागालेहड़ी जनपद सहारनपुर उ0प्र0
नाम पता फरार अभियुक्तः-
1- देवी पुत्र नामालूम निवासीग्राम रणमनपुर थाना नांगल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश
बरामद सामान का विवरणः-
1- 24 पेटी (576 बोतल) CALSIMUST GEL ADVANE
2- 22 बोतल UTRSAFE LIQUID VETERINARY
3- 74 सफेद प्लास्टिक की बोतल बिना मार्क की
4- 24 बोतल ENERDYNA ADVENCE
5- वाहन छोटा हाथी टाटा एस रजिस्ट्रेशन नंबर UP11AT 5432
पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 आशीष नेगी (चौकी प्रभारी मण्डावर) थाना भगवानपुर
4- का0 1192 संजय रावत थाना भगवानपुर
5- का0 935 शूरवीर चौहान थाना भगवानपुर
6- का0 326 आनंद चौहान थाना भगवानपुर
7- का0 769 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर
8- का0 364 ललित यादव थाना भगवानपुर
9- का0 101 प्रवीण गुलेरिया थाना भगवानपुर
10- का0 955 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर
11- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर