हरिद्वार। हरिद्वार में सोमवती अमावस के स्नान से पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियों का दावा किया जा रहा है। लेकिन शनिवार की शाम को हरिद्वार में अलग अलग जगहों पर जो जाम की स्थिति देखने को मिली उससे यह तो साफ पता चल रहा है कि सोमवती अमावस को लाखों की तादाद में लोग हरिद्वार पहुंचने वाले हैं और इसने प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की पोल भी खोल ने शुरू कर दी है।
शनिवार को हरिद्वार में हजारों की संख्या में गाड़ियां यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली से पहुंचने लगी और शाम को हरिद्वार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग को जाने वाला रास्ते पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इतना ही नहीं हरिद्वार के अन्य रिहायशी इलाकों में पार्किंग फुल होने से लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों को सड़क पर ही पार्क करके जाने लगे। जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बात करें अगर भीमगोड़ा की तो भीमगोड़ा से हिल बाईपास पर जाने वाले रास्ते पर लोगों ने अपनी गाड़ियां सड़क पर ही पार्क कर दी जिससे वहां स्थानीय निवासियों को जाम का सामना करना पड़ा और काफी ज्यादा समय लोगों का इसे व्यर्थ भी हुआ।
आपको बता दें कि हरिद्वार में पार्किंग की अव्यवस्था होने से ऐसी स्थिति अक्सर पैदा होती है। लेकिन जब बड़ी-बड़ी बसें सड़क पर पार्क हो रखी है तो इससे बड़ा सवाल प्रशासन पर भी उठता है कि आखिर इतनी ज्यादा भीड़ शनिवार को होने के बावजूद इन बसों को संकरी गलियों और रिहायशी इलाकों में किसने आने दिया? और भीमगोड़ा क्षेत्र में सड़क पर पार्किंग बनाने की अनुमति आखिर किसने दी है? और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस क्षेत्र से खड़खड़ी चौकी मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर है और चौकी इंचार्ज को इसकी भनक तक नहीं है। कुछ ऐसे ही स्थिति ललितारो पुल से निरंजनी अखाड़े वाली रोड पर देखने को मिली। क्योंकि उस रोड पर भी धर्मशाला और होटल में पार्किंग ना होने की वजह से अक्सर लोग गाड़ियां अपनी सड़क पर खड़ी कर देते हैं और आज भी वहां ऐसा ही देखने को मिला जिसके कारण श्रवण नाथ नगर एवं अन्य क्षेत्रों के लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई।
अब देखना यह होगा कि कल रविवार को और श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे क्योंकि सोमवार को सोमवती अमावस का स्नान है जिसमें मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से लोग अपने पापों को दूर करते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं। तो क्या प्रशासन की व्यवस्था इसी तरह दिखाई देगी या फिर इसमें कुछ सुधार होगा।