खेल इंडिया ट्रस्ट के शूटर ने स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल लेवल पर जीते मेडल

Listen to this article

हरिद्वार। आज दिनांक 24/05/2022 को खेल इंडिया ट्रस्ट के तत्वाधान में एक प्रेस कान्फ्रेंस प्रेस क्लब हरिद्वार (उत्तराखंड) में राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह तोमर के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल जीव, संरक्षक दीपक नेहरा के नेतृत्व में आहूत की गई।

जिसमें खेल इण्डिया शूटिंग एकेड्मी हरिद्वार जो हरिद्वार उत्तराखण्ड में 2017 से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया अभी हाल ही में आयोजित हुई 20 वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप देहरादून में एकेडमी के प्रतिभागियों ने जो मेडल प्राप्त किये है और नेशनल लेवल पर भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में भी मेडल प्राप्त किये है।

हम प्रेस के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु आज यहां उपस्थित हुए हैं और आशा करते हैं कि आगे भी ये बच्चे इस तरह से प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर अशोक चौहान, बचन बिष्ट प्रधान, श्रीमति अंजना गुप्ता, कोच अनुज राठी उपस्थित थे।

मेडल प्राप्त बच्चो प्रतिभागियों का विवरण निम्न प्रकार है :-

10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत में – मृगांक, अमोली – सिल्वर मेडल

10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत में – पावनी, नीरज गुप्ता – सिल्वर मेडल

10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत में -शौर्य प्रताप वोहरा सिल्वर मेडल

10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत में – अभिषेक पांडे –  सिल्वर मेडल

50 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत में – क्षितिज तोमर –  दो गोल्ड मेडल (जूनियर और सीनियर)

टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर राइफल में – मृगांक, हर्ष, क्षितिज तोमर – गोल्ड मेडल

टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल में – अभिषेक, आयुष क्षितिज गुप्ता – सिल्वर मेडल

50 मीटर एयर राइफल जूनियर में – शौर्य, हर्ष चौहान, मानव, सिल्वर मेडल

50 मीटर एयर राइफल सीनियर में – दीपक, क्षितिज तोमर भगत सिंह – गोल्ड मेडल

error: Content is protected !!