ब्रेकिंग : उत्तराखंड में लड़खड़ाई आम आदमी पार्टी, कर्नल कोठियाल के समर्थन में 334 लोगों ने दिया इस्तीफा

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड की राजनीति में युद्ध उतार-चढ़ाव देखने को सर मिलते ही रहते हैं लेकिन राजनीतिक गलियारों में खलबली तब मच गई जब बुधवार को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी की सदस्यता से अचानक इस्तीफा दे दिया।

प्रदेश में बुरी तरह चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके हाल ही में अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया था। और ऐसा माना जा रहा है कि नई कार्यकारिणी के गठन में कर्नल अजय कोठियाल की ना तो सुनी गई और ना ही उनको अरविंद केजरीवाल ने इतनी तवज्जो दी। इसलिए उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया। उधर चंपावत में उप चुनाव भी समाप्त नहीं हुआ है और इधर प्रदेश में पहली बार चुनाव लड़ी आम आदमी पार्टी खड़े होने से पहले ही लड़खड़ा गई है।

शुक्रवार को कर्नल अजय कोठियाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी के 334 लोगों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। त्यागपत्र देने वालों में पार्टी के संस्थापक सदस्य, पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ चुके विधानसभा प्रत्याशी, संग़ठन के जिम्मेदार पदों पर रहे पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के पूर्व पदाधिकारियों समेत भारतीय सेना के आदरणीय पूर्व मेजर जनरल, पूर्व ब्रिगेडियर, पूर्व कर्नल, पूर्व कैप्टन, समेत सेना व अर्द्धसैनिक बलों के पूर्व अधिकारियों, सैनिक शामिल हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़े 13 और प्रत्याशियों ने भी पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है।

सोशल मीडिया पर कर्नल अजय कोठियाल ने इन सभी का धन्यवाद देते हुए लिखा कि “आप सभी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उससे मेरा हौंसला बड़ा है।
कर्नल अजय कोठियाल सदैव आप सभी के लिए व उत्तराखण्ड राज्य के लिए सदैव उपलब्ध रहेगाा”

इस्तीफों की झड़ी के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी कहीं ना कहीं लड़खड़ाती हुई दिख रही है क्योंकि संगठन को मजबूत करने वाले और बड़े पदों पर बैठे पदाधिकारियों ने कर्नल अजय कोठियाल के समर्थन में इस्तीफा दिया है। जिससे कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी को अब दोबारा से जमीन पर एक एक कार्यकर्ता को खड़े करने में कई महीनों का वक्त लग जाएगा। अब सबसे बड़ी बात यह देखनी होगी कि कर्नल अजय कोठियाल जिनका राजनीतिक सफर हाल ही में शुरू हुआ था वह किस ओर करवट लेते हैं। क्या वे भाजपा मैं शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर राज्यसभा सांसद बनकर राज्यसभा जाएंगे।

error: Content is protected !!