हरिद्वार। दिनांक 11.05.2022 को मुखबीर खास से सूचना पर पिरान कलियर में बाम्बे मदरसे के पीछे खेत में बने पोलट्री फार्म से अभियुक्त जाकिर पुत्र गुलाम मुर्तजा निवासी म 0 न 0 418 माही ग्रण्ट रूडकी थाना को ० सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार को अवैध रूप से बारूद बनाते हुये गिरफ्तार किया गया। मौके पर बी०डी०एस० टीम को बुलाकर बरामद माल में से नमूना लेकर शेष गाल को सुरक्षित रखा गया है, जिसको मा० न्यायालय के आदेशानुसार निस्तारित किया जायेगा। अभि० जाकिर उपरोक्त के विरूद्ध मु० अ० सं० 210 / 2022 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
अभि० को समय से मां० न्यायालय पेश किया जायेगा। अभि० जाकिर द्वारा पूर्व में भी बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के पटाखे बनाये जा रहे थे। जिसमें विस्फोट होने पर 02 लोगों की मृत्यु एवं 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में पूर्व में थाना कलियर पर मु० अ० सं ० 84 / 2021 धारा 304 , 286,336 भादवि पंजीकृत कर अभि ० को गिर 0 करते हुये जेल भेजा गया था।
• नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :
जाकिर पुत्र गुलाम मुर्तजा निवासी ग o न ० 418 माही ग्रण्ट रूडकी थाना- को ० सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष
• अभि ० का आपराधिक इतिहास :
( 1 ) मु ० अ ० सं ० 4 / 2021 धारा 304 , 286 336 भादवि थाना कलियर
( 2 ) मु ० अ ० सं ० 210/2022 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधि० – थाना कलियर
• बरागद माल ( विस्फोटक ) :
( 1 ) -04 कट्टे चारकोल
( 2 ) – साढ़े पांच कट्टे सल्फर
( 3 ) – साढे चार कट्टे बॉल पुट्टी
( 4 ) साढ़े तीन कट्टे पी० ओ० पी०
( 5 ) 20 लीटर का भरा हुआ ड्रम ( Professional All Surface ) पेन्ट
( 6 ) आधा कट्टा मिक्स तैयार बारूद
( 7 ) लगभग 15 किग्रा एल्यूमिनियम पाउडर
( 8 ) 49 अद्द बारूद भरे हुये पेपर ट्यूब के पैकेट
( 9 ) 55 अदद खाली पेपर ट्यूब के पैकेट
● गिरफ्तारी एवं बरामदगी का दिनांक : –
11.05.2022
• पुलिस टीम :
श्री मनोहर सिंह भण्डारी थानाध्यक्ष पिरान कलियर
उ 0 नि 0 श्री गिरीश चंद्र – थाना पिरान कलियर
उ 0 नि 0 श्री ललित मोहन प्रभारी बी ० डी ० एस ० हरिद्वार
का 0 1509 राजयपाल – थाना पिरान कलियर
का o 1580 राहुल नेगी – थाना पिरान कलियर
का 0 712 रविन्द्र बालियान थाना पिरान कलियर
का 0 129 सोनू थाना पिरान कलियर
का ० भूपेन्द्र गिरी – बी ० डी ० एस ० हरिद्वार
का ० पंकज उनियाल- बी ० डी ० एस ० हरिद्वार
का ० सुखारी लाल बी ० डी ० एस ० हरिद्वार
का ० दिनेश लाल- बी ० डी ० एस ० हरिद्वार